Home कविता कहानियां बच्चा खो गया ( हिन्दी कहानी) लेखक- राजहंस कुमार

बच्चा खो गया ( हिन्दी कहानी) लेखक- राजहंस कुमार

2871
10
SHARE

बच्चा खो गया ( हिन्दी कहानी) लेखक- राजहंस कुमारHindi kahani bachcha kho gaya, Hindi story by Rajhans, Hindi kahaniyan, marmik kahaniyan. नमस्कार दोस्तों एजुकेशन पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम आपके बीच एक कहानी लेकर  हाजिर हैं। कहानी के रचनाकार राजहंस कुमार है। इस कहानी के पात्र और घटनाएं काल्पनिक है। बच्चा खो गया ( हिंदी कहानी) को अंत तक पढ़े। आशा है यह हमारे समाज में सकारात्मक सोच पैदा करेगी।

बच्चा खो गया हिन्दी कहानी, लेखक- राजहंस कुमार

यह बात उस समय की है जब मैं दरभंगा में रहकर पढ़ता था। मेरे साथ मेरा एक भतीजा भी रहता था जिसे मैं वहीं साथ रखकर पढा रहा था। बसंत पंचमी की छुट्टी होने के कारण हम दोनों घर को आ रहे थे ।आज हम सवेरे उठ कर नहा धोकर तैयार हुआ नाश्ता का प्रबंध कर दोनों चाचा भतीजा नाश्ता किए और स्टेशन की ओर चल पड़े ।

स्टेशन हमारे डेरा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर था। मेरा डेरा शहरी क्षेत्र से दूर था इसीलिए वहां कोई ऑटो रिक्शा नहीं चलती थी। इसलिए हम दोनों को पैदल चलकर स्टेशन पहुंचना पड़ा । टिकट काउंटर से टिकट लेकर दोनों दरभंगा से झंझारपुर आने वाली रेलगाड़ी में सवार हो गए ।थोड़ी ही देर में गाड़ी अपनी पटरी पर दौड़ने लगी ।

लगभग 8:00 बजे सकरी स्टेशन पहुंचा। वहां से झंझारपुर के लिए गाड़ी लगभग 12:00 बजे थी । इसलिए उस गाड़ी में बैठ कर खुलने का इंतजार करना था । हमलोग गाड़ी में जाकर बैठ गए लोगों की भीड़ बढती जा रही थी ।हम जिस बोगी मे बैठे थे वो भी भरने लगी ।

हम दोनों सीट पर बैठे थे उसके ठीक सामने वाली सीट पर एक औरत अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ बैठी हुई थी ।उनके कपड़े मैले थे, चेहरे पर झुर्रियां थी। बच्चे का वस्त्र भी धूल धूसरित था। हाथ में एक मैले कपड़े की थैली थी जिसमें शायद कुछ कपड़े और कुछ खाने की वस्तु रही होगी ।

वेषभूषा से गरीब औरत प्रतीत हो रही थी ,लेकिन गरीब होते हुए भी उनके चेहरे पर उनका उत्तम स्वभाव और स्वाभिमान साफ झलक रही थी । मानो दिल से अमीर हो, उनके दिल में सबके प्रति दया हो ,जैसा सारा संसार उनका अपना हो उनकी मुस्कुराहट और वाणी ऐसी थी जो सबको आकर्षित कर रही थी।हम उनकी ऐसी जिंदगी से हैरान थे कि इनकी गरीबी साफ झलक रही है लेकिन इसका बाहरी हाव-भाव जैसे गरीबी का मजाक उड़ा रही हो ।

मैं जब कुछ देर तक उसे देखता रहा तो मुझे एहसास हुआ कि यह औरत वास्तव में बहुत गरीब है। और उनके साथ कोई बहुत बड़ा अन्याय हुआ है । शायद उसी गम को छुपाने की कोशिश कर रही हो ।मैं चाह कर भी उससे नहीं पूछ पाया। इतने में उनका सात वर्षीय बेटा अपने मां से खाना की मांग करने लगा। एकाएक उस औरत कि आंखों में आंशू आ गई। फिर वह अपनी झोली से एक काली पोलीथिन निकाली और उसे खोल कर उस में रक्खी चार रोटियों में से दो रोटी निकल कर उस पर थोड़ी सी नमक और एक मिर्च रख ली।

Newsviralsk Mega Test
Newsviralsk mega test

सामने बैठा मेरा भतीजा उसे टकटकी लगाकर देख रहा था।वे औरत दोनों रोटियों पर नमक फैलाई और एक को मोड़कर अपने बेटे को देकर बोली अभी रोटी खा लो अगले स्टेशन पर पानी पी लेना। दूसरी रोटी मोड़कर मेरे भतीजा की तरफ बढ़ाई।मेरा भतीजा मेरे शरीर से चिपक गया और रोटी लेने से इन्कार कर दिया। मैं बोल पड़ा नहीं चाची हम लोग खा चुके हैं आप खा लिजिए।वे बोलीं नहीं बेटे ये भी बच्चें है इसे भी भूख लगी होगी।खाने दे। मैं फिर बोला नहीं चाची आप भूखी होगी आप खा लिजिए।वह मेरी तरफ इस तरह देख रही थी जैसे मैं उनके भावना का अपमान कर रहा हूं।

मेरे इंकार का मतलब जैसे उस गरीब की रोटी की कोई कीमत न हो । वह लंबी सांस लेकर अपनी हाथ वापस कर लिए, सहसा उनके मुख से एक वाक्य निकली, ठीक है लेकिन मुझे निगला नहीं जाएगा। 12:00 बजने को था गाड़ी भर चुकी थी । थोड़ी ही देर में तील रखने तक की जगह नहीं बची। गाड़ी खुलने की इंतजार करते-करते मन ऊब गया था । ऊपर से भीड़ बढ़ने के कारण कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। मैं खिड़की से झांका तो एक व्यक्ति को गाड़ी की टोकन ले जाते देखा।

तो जान में जान आई कि अब जल्दी ही सिग्नल हो जाएगी और गाड़ी खुल जाएगी । मैं उधर देखी रहा था कि अचानक बोगी में क्रंदन की स्वर फूटने लगी।वह स्वर मेरी जान पहचान की थी। क्योंकि वह मेरे कान में कई बार पड़ चुका था । पलट कर देखा तो वह औरत रो रो कर पागल हो रही थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि जो व्यक्ति अभी से कुछ समय पहले सारा वातावरण को अपने व्यवहार और प्रभाव से सुगंधित कर रहा था उनकी आंखों में अचानक ये आंसू ! संपूर्ण बोगी में हलचल मच गई, और वह उस भीड़ को चीरकर बाहर निकलना चाहती थी।

मैं जैसे तैसे भिड़ को चीड़ कर उन तक पहुंचा और पूछा क्या हुआ? लेकिन वह जो कुछ भी बोलती शोरगुल में उनका आवाज गुम हो जाती ।कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था लेकिन उनका हाव भाव यह बता रही थी था कि वह कुछ खो दिया है और उसे ढूंढने का प्रयत्न कर रही है। मेरी नजर अचानक उनके झोली पर पड़ा जो सही सलामत उनके हाथ में था। फिर मुझे समझते देर नहीं लगा कि उनका 7 वर्षीय बेटा खो गया है। मैं उसे शांत्वना देकर उस बोगी में भीड़ को चीड़ते हुए उस लड़का को ढूंढने लगा लेकिन वह बच्चा कहीं नहीं मिला ।

इतने में गाड़ी सीटी दे दिया। उस बेचारी की बेचैनी और बढ़ गई । गाड़ी दूसरी सीटी भी दे दी,मैं दूर से ही उस पर नजर टिका रखा था। गाड़ी पटरी पर धीरे-धीरे सड़कने लगी।औरत हातास हो गई और अचानक वह बोगी से बाहर कूद गई और जोर-जोर से बेटा, बेटा, बेटा..,…. चिल्लाने लगी ।गाड़ी रफ्तार पकड़ ली। मैं नम आंखों से खिड़की होकर उसे देखने लगा ।वह पागल सी हो गई फिर गाड़ी के पीछे दौड़ने लगी। वह बार बार गिरती फिर संभलकर उठती फिर गिर जाती।

अचानक वह उठकर गाड़ी के पीछे फिर दौड़ने लगी जैसे उसका बेटा गाड़ी में ही हो। लेकिन गाड़ी कि रफ्तार अधिक तेज हो गई थी। सहसा वह धराम से मूंह के बल गिर गई। और मैं उनके मुख से अंतिम वाक्य इतना ही सून पाया:-हाय भगवान पहले तो मेरा घर वार छिना, और आज मेरा बेटा,अब मैं किसके सहारे जिऊंगी। फिर वे धीरे धीरे मेरे आंखों से ओझल हो गई और गाड़ी उनका उपहास करता हुआ तेजी से अपनी पटरी दौड़ने लगी।

लेखक– राजहंस ?

बच्चा खो गया ( हिन्दी कहानी) Code— hhDs875

इसे भी पढ़ें

दुलार का भूख– हिंदी कहानी

सौतेली मां — हिंदी कहानी

प्रेम की अजीब कहानी — अमित आनंद

रसगुल्ले का रस — राजहंस कुमार

कविता कहानियां पढ़ने के लिए CLICK Here

कविता कहानी– संतोष कुमार संतोषी

हिंदी कविता संग्रह — राजहंस कुमार

10000+  GK संग्रह–  CLICK Here

Current Affairs पढ़ने के लिए नीचे गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

SSC Previous Year Vocabulary

GK in Hindi —- Also Read

इसे भी पढ़ सकते हैं

YouTube Channel — NewsViral SK

* YouTube चैनल के महत्वपूर्ण प्लेलिस्ट *

?दसवीं की संपूर्ण वीडियो के लिए Click Here

?सामाजिक विज्ञान Click Here

?विज्ञान Click Here

?गणित class 10th Click Here

? हिंदी कविता संग्रह Click Here

? बालमंच Click Here

? पहेलियां Click Here

? Earn money online Click Here

?kid Class Click here

?kinemaster Tutorial Click Here

? YouTube के विषय में Click Here

शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे चैनल Newsviral SK को जरूर सब्सक्राइब करें।  Subscribe Now पर क्लिक करें।


 

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here