Home समाचार कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोके।

कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोके।

2574
16
SHARE

कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोके: नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsviralSK में बहुत-बहुत स्वागत है।

दोस्तों कोरोना वायरस एक महामारी की तरह फाइल रही है। सुरक्षा ही इसका  बचाव है। इससे बचने के लिए हम क्या करें और क्या ना करें? इस संबंध में आपके बीच एक पोस्ट शेयर करना चाहता हूं।

कोरोना वायरस के संबंध में कुछ जानकारियां

सोशल मीडिया साइट से कुछ रिपोर्ट प्राप्त हुआ जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं।

कोरोना वायरस से बचाव के कुछ तरीके

1) कोई जरूरी नहीं है कि बचाव के लिए अधिक कीमती मास्क का प्रयोग किया जाए। इसका आकार 400 से 500 माइक्रोन लगभग है।

2) यह वायरस एक जगह से दूसरी जगह जीव के संपर्क से पहुंचते हैं, इसका माध्यम हवा नहीं है।

3) यह वायरस धातु पर 12 घंटे, कपड़े पर 9 घंटे, हाथों पर 10 मिनट तक जिंदा रह पाते है। इसलिए संक्रमित धातु कपड़े और हाथों को अच्छी तरह से साफ सफाई करना चाहिए। हाथ को जेब में रखने की आदत डालें।

6) यह वायरस 26 से 27 डिग्री तापमान पर  मर जाते है,
इसलिए धूप जरूर लें, गरम पानी सेवन करें, तथा ठंडे पदार्थ खाने-पीने से परहेज करें।

7) गर्म नमक के पानी से गरारे करें

8) भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें!

Crowd

9) सर्दी बिल्कुल नही होने दें।

10) जुकाम बुखार आते ही सिघ्र डॉक्टर से संपर्क करें।

Image source.gomedii.com

रोकथाम विधि

1. गले को नम रखना।
2. अधिक से अधिक पानी पिएं।
3.  नींबू औरश्रआंवले का सेवन करें।  विटामिन-C अधिक से अधिक प्रयोग करें।
4. 1 कप गर्म दूध में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल कर चाय की तरह कम से कम 2 बार रोज सेवन करें।
5.किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें।
6.हाथों को हमेशा साबुन से धोएं
7. सर्दी,जुकाम वाले व्यक्ति के सम्पर्क से बचने की कोशिश करें या मास्क लगा कर मिलें।

Mask for mouth

लक्षण इस प्रकार है–

1. तेज बुखार लगना
2. बुखार के बाद खांसी का आना
3.वयस्क आमतौर पर असहज महसूस करते हैं
4.सिरदर्द और मुख्य रूप से सांस से संबंधित रोग।

इस संदेश को जन जन तक पहुंचाएं।

क्योंकि-  उपचार से बेहतर है -बचाव

इसे भी पढ़ सकते हैं

 

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here