Home Mathematics गणित – कोणों के प्रकार Types of Angles परिभाषा सहित | Kon...

गणित – कोणों के प्रकार Types of Angles परिभाषा सहित | Kon ke Prakar Paribhasha

57960
28
SHARE

गणित- कोणों के प्रकार – Types of Angles : नमस्कार दोस्तों एजुकेशन पोर्टल में बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों आज का टॉपिक गणित से संबंधित है ,  गणित में कोणों के प्रकार को परिभाषा सहित देखेंगे।

दोस्तों इस पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें ताकि छात्रों की भलाई हो।

Table of Contents

गणित- कोणों के प्रकार – Types of Angles

कोणों का प्रकार निम्नलिखित है–

शून्य कोण (Zero Angle)

यदि कोण बनाने वाली दोनों किरणों के बीच का झुकाव शून्य हो तो इस प्रकार बने कोण को शून्यकोण कहते हैं।

न्‍यूनकोण (Acute angle)

– जिस कोण का माप 0 अंश और 90 अंश के बीच हो न्‍यनकोण कहलाता है।

Nyun kon

अधिक कोण (Obtuse angle)

– जिस कोण का माप 90 अंश और 180 अंश के बीच होती है, अधिक कोण कहलाता है।

Adhik kon

समकोण (Right angle)

– जिस कोण का माप 90 अंश  हो, समकोण कोण कहलाता है।

Samkon

ऋजु कोण (Straight angle)

– जिस कोण का माप 180 अंश हो, ऋजु कोण कहलाते है‌।

Riju kon

प्रतिवर्ती कोण (Reflix angle)

– जिस कोण का माप 180 अंश  तथा 360 अंश के बीच  हो, पुनर्युक्त कोण  या प्रतिवर्ती कोण कहलाते हैं।

पूरक कोण (Complementary angle)

– जब दो कोणों का योग 90 अंश होता है तो एक कोण दूसरे के पूरक कोण कहलाते हैं।
जैसे – 60 अंश का पूरक कोण 30 अंश

संपूरक कोण (Supplementary angle) –

–जब दो कोणों का योग 180 अंश होता है तो एक कोण दूसरे के संपूरक कोण कहलाते हैं।
जैसे – 120 अंश का संपूरक कोण 60 अंश

शीर्षाभिमुख कोण (Vertically opposite angles) –

जब दो रेखायें किसी विन्‍दु पर काटती हैं, तो आमने सामने बना कोण, शीर्षाभिमुख कोण कहलाता हैं।

Sirshabhimukhkon

सम्‍पूूर्ण कोण (Complete angle)

– जिस कोण का माप 360 अंश होती है, संपूर्ण कोण कहलाते हैं।

इसे भी पढ़ें *****

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

 

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here