Home Computer Computer Tricks in Hindi | इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर में जगह...

Computer Tricks in Hindi | इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर में जगह बना सकते हैं

3158
0
SHARE

Computer Tricks in Hindi | इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर में जगह बना सकते हैं: इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर में अपनी जगह बना सकते हैं: दोस्तों यदि आपके computer में जगह कम हो गया है तो इस trick से आप अपने कंप्यूटर से temporary फाइल को हटाकर जगह बना सकते हैं, इसके लिए step नीचे दिए गया है। इसे जरूर फॉलो करें।

इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर में अपनी जगह बना सकते हैं

सभी Temporary फाइल को कैसे हटाए

Step 1.– run में जाएं

Step 2.– %temp% टाइप करें

Step 3– इंटर दबाएं

Step 4.– सभी फाइल select करें और delete दें.

अपने Computer PC को Hack होने से ऐसे बचाएं।

1. अच्छा Antivirus install करें।
2. अच्छा Firewall install करें।
3. Ccleaner उपयोग करें।

अपने कम्प्यूटर को ऐसे तेज कर सकते हैं

Step 1– run में जाएँ
Step 2– appwiz.cpl टाइप करें
Step 3– अनचाहे program को delete दें

अब आपका कम्प्यूटर तेज हो जायेगा.

दोस्तों यह पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएं।
नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here