कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है ? What is computer software in Hindi?
नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsViral SK पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज का पोस्ट कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित है।
What is computer software in Hindi?
कंप्यूटर के दो भाग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होते हैं, ये कंप्यूटर का मुख्य अंग है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में से कोई एक का नहीं रहने पर कंप्यूटर का कोई महत्व ही नहीं होता है।
कंप्यूटर स्क्रीन पर आप जो कुछ भी देखते हैं, उसे देखने योग्य सॉफ्टवेयर ही बनाते है। यदि कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ना हो तो वह एक डब्बे के समान है। अर्थात सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का जान है। इस लेख में हम आपके बीच कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तथा इसके महत्व पर जानकारियां लेकर हाजिर है।
Read Also —Computer kya hai Hindi me
सॉफ्टवेयर क्या हैं? What is Software in Hindi?
निर्देशों और प्रोग्राम्स का वह समूह जो कम्प्यूटर को किसी विशेष कार्य को पूर्ण करने का निर्देश प्रदान करता है, सॉफ्टवेयर कहलाता है। इसे आप ना तो खुली आंखों से देख सकते हैं और ना ही इसे छू सकते हैं। कहने का मतलब सॉफ्टवेयर का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता।
जरा एक बार सोच कर के देखिए- आपके पास कंप्यूटर है, किंतु उसने कोई प्रोग्राम नहीं है, यानी एप्लीकेशन व ब्राउज़र इत्यादि नहीं है। तो आप उसमें कोई काम कर पाएंगे ?
आपका जवाब आएगा – नहीं……
आपके कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के अलावा भी बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं, जो कंप्यूटर को काम करने के योग्य बना देते हैं । जैसे MS Office, Photoshop, PageMaker, Adobe Reader, Picasa इत्यादि।
सॉफ्टवेयर के प्रकार Types of Software in Hindi
सॉफ्टवेयर के मुख्यत: 3 प्रकार होते है। चलिए हम एक एक करके जानते हैं।
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software
यह वह सॉफ्टवेयर है जो अन्य सॉफ्टवेयर को Computer में चलाने के योग्य बनाते हैं।
इसे ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से भी जानते है, क्योंकि इसके बिना एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर तथा अन्य दूसरे सॉफ्टवेयर को ऑपरेट नहीं किया जा सकता है।
सिस्टम सॉफ्टवेयर ही आपके कंप्यूटर का मुख्य सॉफ्टवेयर जिसके माध्यम से सिस्टम सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को सक्रिय बनाता है, और उनके कार्यों को नियंत्रित करता है। आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न है–
System software के कुछ उदाहरण mac OS, Linux, Microsoft Windows
सिस्टम सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख उदाहरण BIOS, BOOT PROGRAM, DEVICE DRIVER है।
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर What is Application Software in Hindi
Application Software की सहायता से हम कंप्यूटर या फिर Smartphone पर कार्यो को आसानी से पूरा कर पाते है।
Application Software ऐसे programs को कहते है जो किसी specific कार्य को संपादित करने के लिए बनाए जाते है। इसे Application या App के नाम से भी जानते है। आप ऐसे भी कह सकते हैं कि इस प्रकार के software पर्सनली users की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए develop किये जाते है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ( Application Software) को निम्न वर्गों में बांटा जा सकता है
> >> Word processing – इस वर्ग ऐसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रखे जाते हैं जिनका प्रयोग सिर्फ वर्ड प्रोसेसिंग के लिए हो।
प्रचलित वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के उदाहरण इस प्रकार है — MICROSOFT WORD, wordpad, notepad
>>> Spreadsheet – इस वर्ग के सॉफ्टवेयर द्वारा आंकड़े को एकत्रित किया जा सकता है। इसे Row और Column द्वारा दर्शाया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का प्रमुख उदाहरण MS excel है।
>>> Presentation – प्रेजेंटेशन वर्ग के सॉफ्टवेयर के द्वारा स्कूल, ऑफिस, Business के लिए प्रेजेंटेशन तैयार किया जाता है। प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण ms powerpoint है।
>>> Web browser – इस वर्ग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम इंटरनेट से आसानी से जुड़ सकते हैं ।
वेब ब्राउज़र के कुछ उदाहरण इस प्रकार है – internet Explorer, chrome, firefox, opera, safari आदि है।
>>> Development software – डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर के द्वारा उपयोग करता खुद प्रोग्राम बना सकते हैं । turbo c , turbo c++,msvs, netbeans डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण है।
>>> Educational Software – एजुकेशनल सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूजर एजुकेशन से संबंधित जानकारियों को एकत्रित कर सकते हैं।
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर what is utility software in Hindi?
Utility software आपके कम्प्यूटर सिस्टम को मैनेज करती है तथा computer system में आने वाली समस्याओं से अवगत कराती है।
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर हमारे सिस्टम को तेज बनाकर वायरस से कंप्यूटर सिस्टम की रक्षा करती है।
जैसे, Disk Defragmenter, Anti Virus प्रोग्राम आदि Utility प्रोग्राम के उदाहरण है।
कंप्यूटर से संबंधित लेख पढ़ने के लिए ?Click here
इसे भी पढ़ें
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है ? What is computer software in Hindi?
- Computer की 5 बातें बहुत जरूरी | Computer Tips in Hindi
- Computer Courses After 12th | DCA कोर्स बिल्कुल फ्री
- Computer Tricks in Hindi | इस ट्रिक से अपने कंप्यूटर में जगह बना सकते हैं
- Folder आइकन को कैसे छुपाते हैं | Taskbar में अपना नाम कैसे दिखाए
- विडियो गाने को VLC प्लेयर से कैसे कन्वर्ट करें?
- Computer Hardware, Input Output Device and Storage
- BCIT Madhepur | प्रतिभा खोज परीक्षा 2020
- Motherboard क्या है? | इसके कार्यों के बारे में जानकारी
- Brilliant Computer Information Technology | BCIT Madhepur
- Computer क्या है? | Computer Kya hai | इसकी परिभाषा, विशेषताएं और इतिहास
इस लेख में आपने क्या सीखा?
इस लेख में हम आपके साथ शेयर किए हैं Software क्या होता है? Computer Software के कितने प्रकार है तथा क्या महत्व है?
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें।
जय हिंद जय भारत
[…] 👉कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है ? What … […]
[…] Also Read — What is software in Hindi 👉Click here […]