मोबाइल से यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करें या पीसी से || Upload Shorts from PC or Mobile – What Goes More Viral? | Shorts PC se upload karein ya mobile se?
Yogi Yogendra सर जी इस विषय में क्या कहना चाहते हैं आप नीचे वीडियो में देख सकतेहैं। उन्होंने शॉर्ट से संबंधित तमाम जानकारियां बहुत ही कम समय में बता दी है। आपको शॉर्ट्स वीडियो मोबाइल से अपलोड करना चाहिए या फिर लैपटॉप से..
दोनों में कौन बेहतर है इस विषय में भी वह खुलकर अपना विचार रखे हैं।
Yogi Yogendra सर का विचार
अगर आप जल्दी और कहीं से भी यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करना चाहते हैं तो मोबाइल सबसे बेहतर विकल्प है। मोबाइल से शॉर्ट्स रिकॉर्ड करना, एडिट करना और तुरंत अपलोड करना आसान होता है।
वहीं पीसी से एडिटिंग में ज़्यादा सुविधा मिलती है, खासकर अगर आप प्रोफेशनल टच देना चाहते हैं। लेकिन शुरुआती और नियमित कंटेंट क्रिएटर के लिए मोबाइल सबसे सुविधाजनक है। इसलिए अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी का मोबाइल कैमरा है तो मोबाइल से ही शॉर्ट्स बनाना और अपलोड करना अच्छा रहेगा।