BCIT Madhepur: If you are searching computer institute in Madhepur than you are the right Plateform. Here you can get knowledge regarding computer institute in Madhepur. Please share this post among friends.
BCIT Madhepur
नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल NewsViralSK पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज का टॉपिक कंप्यूटर एजुकेशन से संबंधित है, जैसा कि जानते हैं कि आजकल हम कंप्यूटर पर आश्रित हो गए हैं, कंप्यूटर हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।
Watch this video
छोटे मशीन से लेकर Aeroplane तक सब जगह कंप्यूटर का कुछ न कुछ सहभागिता होती है।
( Offer सीमित समय के लिए )
इससे पहले हमने आप लोगों के साथ कंप्यूटर विषय पर एक पोस्ट Share किया था। Post पर आप लोगों का काफी प्यार मिला।
Brilliant Computer Information Technology
Madhepur
New Bus Stand Madhepur, East-Side
Mobile- 870 936 96 61, 76 52 82 76 88.
यदि उस पोस्ट को नहीं पढ़े हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
What is Computer in Hindi Click Here
दोस्तों आज हम ब्रिलियंट कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विषय में चर्चा करेंगे। यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर इंस्टिट्यूट है, और कंप्यूटर सेल्स एवं सर्विसेज सेंटर भी है।
इंस्टीट्यूट ISO सर्टिफाइड है और साथ ही भिन्न भिन्न प्रकार के सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुके हैं।
कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे वीडियो का लिंक है उस पर क्लिक करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां से आप कंप्यूटर से संबंधित ढेरों कोर्स कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है।
DCA Tally DTP ADCA Advanced Excel HTML C C ++ Web Designing Hardware and Networking etc
अब हमारे रहते बेरोजगार क्यों?
Brilliant Computer Information Technology
Life Changing Computer Institute in Madhepur Madhubani Bihar
प्यारे दोस्तों कंप्यूटर के फील्ड में अवसरों की कमी नहीं है और यह संस्थान कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों फील्ड के लिए आपको तैयार करते हैं.
यहां एक 100% जॉब की गारंटी है।
कंप्यूटर सेल एवं सर्विसेज
Computer sale and services
दोस्तों यहां से आप बहुत ही कम कीमत पर कंप्यूटर लैपटॉप खरीद सकते हैं यहां मुख्य रूप से DELL. Hp, Asus, Samsung, Lenovo, intel ब्रांडेड लैपटॉप ले सकते हैं वह भी एंड्राइड सेट की कीमत पर।
अच्छे जीवन यापन के लिए आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
कंप्यूटर शिक्षा मनुष्य को समय के अनुसार अप टू डेट करता है।
दोस्तों यदि आप गवर्मेंट सेक्टर में जाएं या प्राइवेट सेक्टर में सभी जगह कंप्यूटर का ज्ञान होना नितांत आवश्यक है।
कंप्यूटर शिक्षा में मुख्य रूप से दो तरह के शिक्षा दिए जाते हैं पहला हार्डवेयर और दूसरा सॉफ्टवेयर आप दोनों में से किसी फिल्ड अपना करियर सुनिश्चित कर सकते हैं, और ब्रिलियंट कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आपको मदद करने के लिए तत्पर है।
तो जागो, उठो और दौड़ो, जब तक की मंजिल ना मिल जाए।
यह पोस्ट कैसा लगा जरूर कमेंट करें नीचे कमेंट बॉक्स में और अपने दोस्तों के बीच में व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से शेयर करें।
इसे भी पढ़ सकते हैं
What is Computer in Hindi Click Here
इसे भी पढ़ें
?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here
?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here
?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here
?Official Website— NewsviralSK. Click here
YouTube Channel — NewsViral SK
दसवीं की संपूर्ण वीडियो के लिए Click Here
सामाजिक विज्ञान Click Here
विज्ञान Click Here
गणित Click Here
आपका दिन शुभ हो
धन्यवाद