Jio Best Recharge Plan: जिओ अचानक सस्ता कर दिया यह रिचार्ज | Jio news | @top3kaun
जिओ एयरटेल और वोडाफोन में पिछले महीने अपने रिचार्ज प्लान को काफी महंगे कर दिए थे। यह रिचार्ज प्लान 25% तक बढ़ा दिया गया था।
रिचार्ज प्लान महंगा होने से सबसे अधिक समस्याओं का सामना आम आदमियों के लिए हुआ। उनके पॉकेट पर यह असर देखने को मिला। दोस्तों इसका फायदा बीएसएनल को मिला।
लोग तेजी से अपना सिम को BSNL में पोर्ट करवाना शुरू कर दिए। लाखों की संख्या में लोग बीएसएनएल के ग्राहक बन गए। इसका भारी नुकसान निजी टेलीकॉम कंपनियां को हुआ है।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिओ ने अपने टैरिफ के रैट को कम कर दिये है।
दोस्तों आज इस विषय में हम चर्चा करने वाले हैं। क्या इस टैरिफ के रेट कम होने से ग्राहकों पर असर पड़ने वाला है।
क्या जिओ का यह कदम ग्राहकों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। कमेंट में जरूर बताने का प्रयास करें ।
दरअसल आपको बता दे कि पिछले महीने रिलायंस जिओ ने 3 जुलाई को अपने 999 वाले टैरिफ प्लान रैट को बढ़ाकर 1199 कर दिए, किंतु जानकर खुशी होगी कि रिलायंस जिओ द्वारा इसे पुन 999 कर दिया गया है।
पहले ग्राहकों को इस टैरिफ के अंतर्गत 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 98 दिनों की कर दी गई है। अर्थात ग्राहकों के लिए बहुत ही खुशी का समाचार है। इस प्रकार देखा जाए तो 14 दिन की वैधता को बढ़ा दिया गया है।
हां एक बात है यहां ग्राहक को डाटा कम मिलने वाला है। जहां पर ग्राहक को प्रत्येक दिन 3 जीबी डाटा दिया जाता था किंतु अब ग्राहकों 2GB डाटा प्रत्येक दिन दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि रिचार्ज प्लान का रेट कम होना एक अच्छी खबर है। आपको क्या लगता है यह आने वाले समय में बेहतर कर पाएगा। जरूर बताने का प्रयास करें।
दोस्तों पहले ग्राहकों को 252 जीबी डाटा दिए जाते थे किंतुअब 192 जीबी डाटा दिए जाएंगे।
कहने का मतलब यह हुआ कि डाटा में कामी की गई साथ ही वैधता बढ़ा दी गई है, इससे माध्यम वर्गों के लिए फायदा दिख रहा है। क्योंकि आज के समय में बिना रिचार्ज न हीं हम कॉल कर पाते हैं और ना ही कॉल रिसीव कर पाते हैं।
क्या आने वाले समय में जिओ, एयरटेल और वोडाफोन अपने रिचार्ज प्लान को कम करेंगे?
यह एक प्रश्न बनता है।
आपको यह रिपोर्ट कैसी लगी जरूर बताने का प्रयास करें।
Jio Best Recharge Plan: जिओ अचानक सस्ता कर दिया रिचार्ज | Jio news | @top3kaun