Home Mobile-recharge BSNL Dhansu Plan : Jio और Airtel को हिलाकर रख देगा BSNL...

BSNL Dhansu Plan : Jio और Airtel को हिलाकर रख देगा BSNL का प्लान 3000 रुपए में 13 माह वैधता, Free डेटा और कॉलिंग

905
0
SHARE
BSNL Dhansu Plan
BSNL Dhansu Plan

Table of Contents

BSNL Dhansu Plan : Jio और Airtel को हिलाकर रख देगा BSNL का प्लान 3000 रुपए में 13 माह वैधता, Free डेटा और कॉलिंग

टेलीकॉम कंपनी BSNL के द्वारा एक बेहतर रिचार्ज प्लान लाया गया है। इसमें से कुछ प्लान की वैधता लंबी होती है। इस प्लान के अंतर्गत 1 साल की वैधता दी जाती है।

इसके साथ ही कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान का महीने का खर्च ₹300 से कम है।

मतलब यदि ऐसे देखें की BSNL का एनुअल प्लान Jio और Airtel के मंथली प्लान से कम में आता है।

इसी बीच हम आपके साथ BSNL के कुछ इसी प्रकार के प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिनका खर्च रेगुलर मंथली रिचार्ज प्लान से बिल्कुल कम होता है।

BSNL का ₹2999 वाला प्लान ( BSNL Plan ₹2999)

यदि इस प्लान के बारे में बात करें तो BSNL का यह प्लान 395 दिनों की वैधता के साथ दी जाती है। इस प्लान के साथ प्रत्येक दिन 2GB डाटा दिया जाता है और साथ ही 75GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है।

इस प्रकार से आपको इस प्लान के अंतर्गत कुल 865GB डेटा उपयोग करने के लिए मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रत्येक दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है।

यदि अतिरिक्त फीचर की बात करें तो इस प्लान के साथ PRBT और Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन भी शामिल किया गया है।

BSNL का ₹2399 वाला प्लान ( BSNL Plan ₹2399)

BSNL कंपनी का यह प्लान 365 दिन यानी पूरे 1 साल की वैधता के साथ दिया गया है। इस प्लान के साथ में प्रत्येक दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है।

इसके साथ ही फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा इस प्लान के साथ शामिल है।

SMS के लिए इस प्लान में ग्राहकों को प्रत्येक दिन 100 SMS भेजने का लिमिट दिया गया है। इस प्लान के साथ में भी 74GB अतिरिक्त डेटा दिया जाता है।

इस प्रकार से देखा जाए तो BSNL के ₹2399 वाला प्लान  के अंतर्गत ग्राहकों को कुल 802GB डाटा उपयोग करने के लिए दिया जाता है।

BSNL का ₹1198 वाला प्लान ( BSNL Plan ₹1198)

BSNL के इस प्लान में 3GB डाटा मंथली रूप से दिया जाता है। वही कॉलिंग के लिए 300 मिनट और 30 SMS प्रदान किया जाता है। इस प्लान की वैधता भी 365 दिन अर्थात पूरा 1 साल का है।

नोट – बता दें BSNL का यह सभी रिचार्ज प्लान एनुअल यानी पूरे 1 साल का है जो 365 दिन या उससे अधिक दिनों की वैधता के साथ लाया गया है। यह सभी रिचार्ज प्लान ₹1000 और उससे अधिक कीमत के साथ आता है।

BSNL Dhansu Plan
BSNL Dhansu Plan

>>>>>>>>>>>>>>>>>

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here



atozsk
Atozsk

Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile phones से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here