Home Mobile Phones Itel S25 Ultra 4G: Rs 15 हजार से कम में लॉन्‍च होगा...

Itel S25 Ultra 4G: Rs 15 हजार से कम में लॉन्‍च होगा Itel S25 Ultra 4G! अभी जान लें फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस

202
0
SHARE

Rs 15 हजार से कम में लॉन्‍च होगा Itel S25 Ultra 4G! अभी जान लें फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Itel S25 Ultra 4G स्‍मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कुछ लीक हुई मार्केटिंग इमेज से इस फोन की कीमत, फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानकारियां सामने आई हैं। इन इमेजेस के अनुसार, यह फोन तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा: ब्लैक, ब्लू, और टाइटेनियम।

Itel S25 Ultra 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, और फ्रंट में होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा।

फोन में Unisoc T620 प्रोसेसर और 8GB तक की RAM मिलने की उम्मीद है, जबकि इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने Itel S25 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स शेयर किए हैं। उनके अनुसार, इस फोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी और अन्य मार्केट्स में करीब 160 डॉलर (लगभग 13,500 रुपये) हो सकती है।

रेंडर्स के अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होगा और इसका डिजाइन कुछ हद तक Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह दिख सकता है।

Itel S25 Ultra के संभावित फीचर्स: लीक की जानकारी के अनुसार, Itel S25 Ultra में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400nits की पीक ब्राइटनेस दी गई होगी। यह Unisoc T620 प्रोसेसर से लैस होगा और 8GB तक RAM व 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा।

फोन की RAM को एक्सपैंडेबल मेमोरी से मिलाकर 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

Itel S25 Ultra की बैटरी 5,000mAh की होगी और यह 18W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन की मोटाई 6.9mm और वजन लगभग 163 ग्राम हो सकता है।

मार्केटिंग इमेजेस से यह भी पता चलता है कि फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रह सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here