10th Board Exam Success Tips: कम समय में कैसे करें दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, दरभंगा के गणितज्ञ बताएं टाइम मैनेजमेंट का तरीका
दसवीं बोर्ड परीक्षा नजदीक आ गई है. ऐसे में अगर किसी कारणवश छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके तो इस स्थिति में छात्रों को किन टॉपिक पर काम करना चाहिए जिससे कि परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है।
गणित में छात्रों को कौन-कौन से सूत्र पर ध्यान रखना चाहिए इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए दरभंगा के गणित शिक्षक ललन कुमार झा का विचार हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
हुए परीक्षा के पैटर्न को लेकर संपूर्ण जानकारियां छात्रों के साथ शेयर की है।
जैसा की बताया गया है की गणित परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में छात्रों को 50 अंक का ही उत्तर देना होता है। अर्थात 100 प्रश्न में से छात्रों को केवल 50 प्रश्नों का ही जवाब देना है।
लघु उत्तरीय प्रश्न की बात करें तो 30 प्रश्नों में से 15 प्रश्नों का उत्तर देना है प्रत्येक उत्तर के लिए दो अंक दिए जाते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या 8 होती है जिसमें से छात्रों को केवल चार प्रश्नों का जवाब देना है यहां प्रत्येक प्रश्नों पर पांच-पांच अंक दिए जाते हैं।
कम समय में कैसे करें तैयारी?
जैसा कि जानते हैं की दसवीं गणित में कल 15 अध्याय हैं, जिनमें से माध्य, माध्यिका, बहुलक, त्रिकोणमिति, रचना और ज्यामिति जैसे अध्यायों पर अधिक जोड़ देना चाहिए क्योंकि यहां से अच्छे अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
वास्तविक संख्या से 10 अंक, दो चर वाले समीकरण से 5 अंक, द्विघात समीकरण से 5 अंक, रचना से 5 अंक और त्रिकोणमिति से 20 अंकों के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं।
रणनीति बनाने की है जरूरत
यहां छात्रों को पहली यात्रा करना जरूरी है कि किस टॉपिक से अच्छे अंक मिल सकते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए अध्ययन करना चाहिए।
यदि सही रणनीति के साथ आप परीक्षा की तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
इतना ही नहीं छात्रों को संबंधित थ्योरी फार्मूले की जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए।
इस स्थिति में छात्रों को फॉर्मूले अच्छे से याद कर लेना चाहिए क्योंकि कुछ ऐसे भी प्रश्न बनते हैं जो सीधे फार्मूले से संबंधित होते हैं। जो ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए मददगार साबित होता है।
“स्मार्ट स्टडी करें, सफलता पाएं!”
*Viral OBJ सब्जेक्टीव*
*Viral OBJ सब्जेक्टीव 12th*
सामाजिक विज्ञान का सभी Model Obj सेट नीचे लिंक दिया गया है
https://newsviralsk.com/category/social-science-model-10th
विज्ञान का सभी मोडल सेट Obj नीचे लिंक दिया गया है
https://newsviralsk.com/category/science-online-test-10th
गणित के सभी चेप्टर का नीचे लिंक दिया गया है
नीचे दिए गए लिंक में आपको 10वीं बिहार बोर्ड से संबंधित सभी विषयों का ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव नोटिस मिलने वाला है।
सामाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव
विज्ञान ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव