Home YouTube tips YouTube Monetization Denied? These 3 Mistakes Might Be the Reason : यूट्यूब...

YouTube Monetization Denied? These 3 Mistakes Might Be the Reason : यूट्यूब पर यह तीन काम करोगे तो चैनल कभी नहीं होगा मोनेटाइज — बचकर रहिए!

165
0
SHARE

YouTube Monetization Denied? These 3 Mistakes Might Be the Reason : यूट्यूब पर यह तीन काम करोगे तो चैनल कभी नहीं होगा मोनेटाइज — बचकर रहिए!

आज के डिजिटल दौर में हर कोई यूट्यूब पर करियर बनाने का सपना देख रहा है।
हजारों नहीं लाखों लोग ऐसे हैं जो यह उम्मीद लेकर के आए हैं कि हम यूट्यूब से पैसे कमाए। हमारा भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो किंतु कुछ गलतियों के कारण उनके चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाते हैं।
अफसोस की बात ये है कि बहुत से नए क्रिएटर्स इन गलतियों को जाने-अनजाने में कर ही बैठते हैं।

चलिए जानते हैं वो तीन सबसे बड़ी गलतियाँ जो आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन से हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं, यहां अच्छे से जानते हैं

1. कॉपीराइटेड कंटेंट का इस्तेमाल

दोस्तों अगर देखा जाए तो इस प्रकार की गलतियां काफी अधिक लोग करते हैं। नए युटयुबर्स सोचते हैं कि हम किसी फिल्म का छोटा सा क्लिप, किसी गाने या टेलीविजन शो का क्लिप इस्तेमाल करेंगे तो कुछ नहीं होगा, किंतु ऐसी बात नहीं है।
यूट्यूब आपसे काफी अधिक तेज है उसका सिस्टम ऑटोमेटिक आपकी कंटेंट को पकड़ लेते हैं और फिर क्रिएटर को कॉपीराइट स्ट्राइक का सामना करना पड़ जाता है।
ऐसे नहीं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि आप खुद का कंटेंट तैयार करें और फिर उसके ऊपर कम करें। गांव का कहावत है देर आओ और दुरुस्त आओ…

2. रिपीटेड या री-यूज़्ड कंटेंट

जान लीजिए की आप कहीं यह काम तो नहीं कर रहे हैं।
क्या आप वही वीडियो बार-बार अपलोड कर रहे हैं या किसी दूसरे चैनल से उठाकर बिना एडिट किए अपने चैनल पर डाल रहे हैं?

यदि ऐसा कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
यूट्यूब के लिए ऐसे कंटेंट “री-यूज़्ड कंटेंट” किस श्रेणी में रखे जाते हैं। इस स्थिति में आपके कंटेंट को ओरिजिनल कभी नहीं माना जाएगा।
चाहे आपके पास कितना ही सब्सक्राइबर क्यों ना हो या फिर वॉच टाइम कंप्लीट हो गए हो।

3. यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन

अगर आप किसी भी तरह का गलत, भड़काऊ, हिंसात्मक या गुमराह करने वाला कंटेंट शेयर करते हैं तो उसे स्थिति में भी आपके यूट्यूब चैनल को नोटिस किया जाता है, अर्थात अर्थात यदि आप यूट्यूब की गाइडलाइन के खिलाफ काम करते हैं इसका उल्लंघन करने का प्रयास करते हैं तो फिर मोनेटाइजेशन को रद्द कर दिया जा सकता है। कभी-कभी तो ऐसा देखा गया है कि सीधे आपके चैनल को यूट्यूब से ही हटा दिए जाते हैं ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है आप अपने खुद का कांटेक्ट तैयार कीजिए और फिर ईमानदारी से कम कीजिए।

निष्कर्ष:

अगर आप वाकई यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं, तो इन तीन गलतियों से बचना बेहद ज़रूरी है। कोशिश करें कि आपका कंटेंट ओरिजिनल, वैल्यू देने वाला और यूट्यूब की गाइडलाइंस के अनुसार हो। तभी आप यूट्यूब पर एक सक्सेसफुल क्रिएटर बन पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here