Home Bihar board 10th What is Triangles ? त्रिभुज किसे कहते हैं? | Tribhuj kya hai

What is Triangles ? त्रिभुज किसे कहते हैं? | Tribhuj kya hai

7714
2
SHARE

What is Triangles ? त्रिभुज किसे कहते हैं?: नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल NewsViral SK में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज आपके साथ शेयर करने वाले हैं, त्रिभुज से संबंधित कुछ बुनियादी जानकारियां।

What is Triangles ? त्रिभुज किसे कहते हैं?

तीन भुजाओं  से घिरे क्षेत्र को त्रिभुज कहते हैं। त्रिभुज में तीन कोण होते हैं और तीनों कोणों का योग 180 डिग्री होता है।

त्रिभुज के प्रकार  (Types of Triangles in hindi)

मुख्य रूप से त्रिभुज को दो आधार पर भेद करते हैं- पहला भुजा के आधार पर और दूसरा कोण के आधार पर।

भुजा के आधार पर त्रिभुज के 3 प्रकार हैं :–

(1.)समबाहु त्रिभुज Equilateral Triangle
(2. )समद्विबाहु त्रिभुज.  Isosceles Triangle
(3.) विषमबाहू त्रिभुज.  Scalene Triangle

कोण के आधार पर त्रिभुज के 3 प्रकार है—

(1.)न्यूनकोण त्रिभुज.  Acute Triangle
(2.)समकोण त्रिभुज.  Right Angle Triangle
(3.)अधिककोण त्रिभुज.Obtuse Triangle


 

समबाहु त्रिभुज

जिस त्रिभुज का तीनों भुजाएं आपस में बराबर हो तथा तीनों कोण 60 डिग्री के बराबर हो, समबाहु त्रिभुज कहलाता है।

Sambahu tribhuj Newsviralsk
Sambahu tribhuj Newsviralsk

समद्विबाहु त्रिभुज

जिस त्रिभुज के दो भुजाएं आपस में बराबर हो, समद्विबाहु त्रिभुज कहलाता है। इस त्रिभुज के दो कोण भी आपस में बराबर होते हैं।

Samdwibahu tribhuj
Samdwibahu tribhuj

विषमबाहु त्रिभुज

विषमबाहु त्रिभुज के सभी भुजाएं असमान होते है।

Visham bahu tribhuj
Visham bahu tribhuj

न्यूनकोण त्रिभुज

जिस त्रिभुज का प्रत्येक कोण 0 से 90 डिग्री के बीच का  हो, न्यूनकोण त्रिभुज कहलाता है।

Nyun kon tribhuj
Nyun kon tribhuj

समकोण त्रिभुज

जिस त्रिभुज का एक कोण समकोण (90 डिग्री) हो, समकोण त्रिभुज कहलाता है।

Samkon tribhuj
Samkon tribhuj

अधिककोण त्रिभुज

जिस त्रिभुज का एक कोण 90 डिग्री से अधिक हो, अधिक कोण त्रिभुज कहलाता है।

Adhik kon tribhuj
Adhik kon tribhuj

त्रिभुज किसे कहते हैं? त्रिभुज के कितने प्रकार है? लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव, नीचे कमेंट में जरूर लिखें ।

गणित से सम्बंधित अन्य लेख–

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here