Happy Raksha Bandhan 2022 : रक्षाबंधन के कुछ प्रसिद्ध Quotes, Shayari, प्यार भरे संदेश Happy Raksha Bandhan shayari and quotes in Hindi
Happy Raksha Bandhan 2022 : इस बार रक्षाबंधन का यह पावन पर्व 12 अगस्त 2022, शुक्रवार को मनाया जा रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, रक्षाबंधन हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
माता लक्ष्मी ने राजा बलि तथा महाभारत में द्रोपदी ने श्री कृष्ण को राखी बांधी।
रक्षाबंधन से संबंधित कुछ धार्मिक कथाएं भी है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आपके लिए कुछ शायरी लेकर आए हैं। प्यार भरे संदेश भाई बहनों के लिए
चंदन का टीका, रेशम का धागा ।
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार ।
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
भाई-बहन का प्यारा बंधन, इस दुनिया में वरदान ।
इसके जैसे दूजा न रिश्ता, ढूंढ लो सारा जहान ।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझसे लड़कर भी प्यार जताती है,
कभी रूठ जाऊं तो मुझे मनाती है।
घर को सुंदर बनाती, परिवार का हो तुम गहना ।
मेरी कलाई पर बांधे राखी, मेरी प्यारी बहना है।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज ज़ख़्म पर चाहत का पट्टी कौन बांधेगा,
यदि बहनें न हो तो राखी कौन बाँधेगा।
रक्षाबंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी की तरह होती है।
जिसमे हमारे बचपन की किल कारियां संगीत बनकर गूंजती है।
Thanks for sharing this blog with us. This festival was such a more important for all.