Ti Cycles ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल, क्या है कीमत : भारतीय कंपनी Ti Cycles इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है। इसे मॉन्ट्रा सिटी अनप्लग्ड ई बाइक के नाम से बाजार में उतारा है, जिसे एक बार चार्ज कर 25 किलोमीटर तक यात्रा की जा सकती है। पैडल असिस्टम द्वारा कुछ अधिक यात्रा यानी 30 किमी तक जा सकते है।
Ti Cycles कंपनी की पहली साईकिल है । इस साइकिल की खास बात यह है कि इसे पैडिल के द्वारा भी चलाया जा सकता है।
जहां तक इस साइकिल के कीमत की बात करें, इसे भारत में 27,279 रुपये में लॉन्च किया है।
मॉन्ट्रा सिटी अनप्लग्ड साइकिल में 36V-250W BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है, इसके बैटरी को
चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने के बाद 25 किलोमीटर तक आराम से जा सकते है तथा पैडल असिस्टम द्वारा 30 किमी तक जा सकते है। चलाने वाले को परेशानियां न हो इसलिए कंपनी ने साइकिल में तीन पैडल असिस्ट मोड दी हैं– ईको, क्रूज़ और स्पोर्ट.
इस साइकिल को अभी Gree और Orange कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह अभी online बिक रहा है किन्तु इसे ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा।
Ti Cycles ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत
मॉन्ट्रा सिटी अनप्लग्ड साइकिल की कीमत क्या सबों के लिए सही है?
Comment के माध्यम से जरूर बताएं। धन्यवाद
Technology से संबंधित रोचक जानकारियां के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ सकते हैं: —
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here