भारत अभी 5G से काफी दूर, LG ने किया 6G का सफल टेस्ट
भारत 5G से काफी दूर है किन्तु दक्षिण कोरियाई टेक LG ने टेराहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का उपयोग करते हुए देश से बाहर 6G के सफल टेस्ट की घोषणा की है।
LG ने भी बताया कि यह सफल टेस्ट बर्लिन, जर्मनी में 13 अगस्त को किया गया था, बाहरी वातावरण में करीब 100 मीटर की दूरी पर डेटा ट्रांस्फर करके देखा गया जो सफल रहा।
इसके साथ LG अडेप्टिव बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया जोकि चैनल और रिसीवर की स्थिति में परिवर्तन कर हाई गेन एंटेना स्विचिंग के अनुसार सिग्नल की दिशा को बदल देगा।
Technology से संबंधित रोचक जानकारियां के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ सकते हैं: —
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here