Home Motivational story First Indian in Space Rakesh Sharma : अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला...

First Indian in Space Rakesh Sharma : अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला पहला भारतीय राकेश शर्मा, कैसे बिता रहे हैं अपना जीवन

1584
0
SHARE
First Indian in Space Rajesh Sharma
First Indian in Space Rajesh Sharma

First Indian in Space Rakesh Sharma : अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला पहला भारतीय राकेश शर्मा, कैसे बिता रहे हैं अपना जीवन

Rakesh Sharma News: अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला पहला भारतीय राकेश शर्मा अब 74 साल के हो चुके हैं। इंडियन एयर फोर्स के पूर्व पायलट राकेश शर्मा भारतीय इतिहास में एक अलग ही पहचान बनाएं।

राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी, 1949 को पटियाला में हुआ था। उनके कारनामे को देख भारतीय गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।

3 अप्रैल 1984 को शर्मा द्वारा जो उपलब्धि हासिल की गई, जानकर देशवासी झूम उठे। राकेश शर्मा अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय होने का गौरव प्राप्त किये।

आपको बता दें शर्मा जी जुलाई 1966 में वायु सेना के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए थे।

दोस्तों यदि शर्मा जी के कैरियर के विषय में बात करें तो 35वी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र 1970 में एक टेस्ट पायलट के रूप में इंडियन एयरफोर्स में ज्वाइन किए और उसके बाद 1984 में उन्हें स्क्वाड्रन लीडर के पद पर नियुक्त कर दिए गए।

सबसे रोचक बात तो यह है कि शर्मा जी को 20 सितंबर 1982 को इंडियन एयर फोर्स तथा सोवियत इंटरकोस्मोस अंतरिक्ष कार्यक्रम के बीच आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अंतरिक्ष जाने के लिए चुना गया था।

राकेश शर्मा अंतरिक्ष में सात दिन 21 घंटे और 40 मिनट गुजारे थे। इस प्रकार अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाला पहले भारतीय नागरिक बने राकेश शर्मा…
उन्होंने अंतरिक्ष से भारत का अनेकों तस्वीर खींचें। राकेश शर्मा विंग कमांडर एंड एयरफोर्स से 1987 में रिटायर्ड हुए।

अभी के समय में अंतरिक्ष में पहुंचने वाले भारतीय हीरो राकेश शर्मा तमिलनाडु के कुन्नूर में अपनी पत्नी मधु के साथ रहते हैं। उनका एक बेटा कपिल जो फिल्म डायरेक्टर है और एक बेटी जिसका नाम कृतिका है।

First Indian in Space Rajesh Sharma
First Indian in Space Rajesh Sharma

>>>>>>>>>>>>>>

Read More

हिंदी कहानियां >>>>>> लेखक– राजहंस

जीवनी (Biography) >>>> लेखक– राजहंस


Hindi story by Rajhans Kumar
Hindi story by Rajhans Kumar Sammam patra

हिंदी कविता >>>>>  राजहंस


  • कविता & कहानियां पढ़ने के लिए   CLICK Here
  • करंट अफेयर्स —- CLICK Here
  • सामान्य ज्ञान (GK & GS) —  CLICK Here

नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं। 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here