Home Gk Gs Download : 10,000 + GK – GS for SSC in Hindi

[Part-10] Download : 10,000 + GK – GS for SSC in Hindi

1572
11
SHARE

10,000 + GK – GS for SSC, Railway & Banking in Hindi : (GS GS for railway ssc )  GK in Hindi for SSC नमस्कार दोस्तों, एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों यह 10,000 + GK GS का अगला पाठ है। इसमें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, विगत परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जोकी मुख्य रूप से रेलवे और एसएससी पर आधारित है। इस पोस्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसका Link नीचे हैं । 

आप तमाम दोस्तों से आग्रह कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ऊपर लिंक हैं

GK – GS for SSC, Railway & Banking

  1. लाख किससे बनाई जाती है?– एक किट से
  2. भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?–सिस्मोग्राफ
  3. भारत और नेपाल का संयुक्त नदी घाटी उद्यम है— कोसी
  4. राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान स्थित है—कोलकाता में
  5. सूरत किस नदी के किनारे अवस्थित है?–+ताप्ती नदी
  6. प्याज की फसल के अंतर्गत आते हैं?–नगदी फसल
  7. कौन सा जंतु पराश्रव्य ध्वनि को सुन सकता है?– चमगादर
  8. हमारे सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन है?—शुक्र
  9. ब्याज दर नीति किसका अंग है?— मुद्रा नीति का
  10. फ्यूज तार किस से बनी होती है?—टीन तथा सीसा की मिश्र धातु
  11. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसको कहा जाता था?–प्रधानमंत्री को
  12. किसी बत्ती में तेल चढ़ने का क्या कारण है?—तेल का पृष्ठ तनाव
  13. सेंट पॉल का सिर कहां काटा गया था?— रोम में
  14. दाले किस का उत्तम स्रोत होती है?– प्रोटीन
  15. कनिष्क की राजधानी थी— पुरुष पुर
  16. अर्थशास्त्र में उत्पादन का अर्थ है— उपयोगिता सर्जन
  17. बाल गंगाधर तिलक किसी अपना राजनीतिक गुरु कहते थे?–राजा राममोहन राय
  18. आज उपलब्ध अधिकांश कंप्यूटर है —चौथी पीढ़ी के
  19. प्रकृति का रडार किसे माना जाता है?—दरियाई घोड़ा को
  20. सुपरनोवा है—विस्फोटी तारा
  21. राणा प्रताप सागर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया?–चंबल नदी
  22. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना में किसकी प्राथमिकता दी गई?–कृषि को
  23. हीमोफीलिया कैसा रोग है?—अनुवांशिक
  24. कछुआ कैसा प्राणी है?–अनियततापी प्राणी
  25. नौटंकी किस राज्य का लोक नृत्य है?— उत्तर प्रदेश
  26. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र स्थित है—त्रिवेंद्रम में
  27. ग्लाइकोजन किसमें जमा होता है?– यकृत में
  28. वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करते हैं?—राष्ट्रपति
  29. भारतीय संविधान कब अपनाया गया?– 26 नवंबर 1949 को
  30. पीत क्रांति किसके उत्पादन से संबंध है— तिलहन
  31. विश्व में सबसे बड़ा गरान वन कौन है?— सुंदरवन
  32. सीसा पेंसिल में होता है—ग्रेफाइट
  33. अदरक एक है—-रूपांतरित तना
  34. अजमेर में किस सूफी फकीर की दरगाह है?—मैनुद्दीन चिश्ती
  35. हिमोग्लोबिन का मुख्य कार्य है— ऑक्सीजन ले जाना
  36. मानव शरीर में वसा कहां जमा होती है?— वसा उत्तक में
  37. हैरी पॉटर सीरीज की पुस्तके किसने लिखी?– जे०के० रॉलिंग
  38. रक्त में कौन सी धातु पाई जाती है?—लोहा
  39. भारत के किस राज्य ने सबसे ज्यादा उप प्रधानमंत्री दिए हैं?—गुजरात
  40. भारत का प्रथम सौर शहर कौन सा है?–आनंदपुर साहेब
  41. ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला अधातु है?—ग्रेफाइट
  42. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक था—पुलकेशिन II
  43. कौन सा राज्य शहतूत कीट पालन में अग्रणी है?–कर्नाटक
  44. भारत में कुल्लू घाटी किस की खेती के लिए प्रसिद्ध है?–सेब
  45. रब्बर कैसा फसल है?—नगदी फसल
  46. जंगली गधा मुक्त पाया जाता है—कच्छ में
  47. अभ्रक विद्युत का कैसा चालक है?—कुचालक
  48. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है?–ऑक्सीजन
  49. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री स्थित है—पेरांबूर में
  50. खालसा पंथ की स्थापना किसने की?—गुरु गोविंद सिंह
<<<-PREVIOUSS       ©        NEXT ->>>

 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं 

CLICK Here

?????????

GK in Hindi —- Also Read

इसे भी पढ़ सकते हैं

YouTube Channel — NewsViral SK

* YouTube चैनल के महत्वपूर्ण प्लेलिस्ट *

?दसवीं की संपूर्ण वीडियो के लिए Click Here

?सामाजिक विज्ञान Click Here

?विज्ञान Click Here

?गणित class 10th Click Here

? हिंदी कविता संग्रह Click Here

? बालमंच Click Here

? पहेलियां Click Here

? Earn money online Click Here

?kid Class Click here

?kinemaster Tutorial Click Here

? YouTube के विषय में Click Here

शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे चैनल Newsviral SK को जरूर सब्सक्राइब करें।  Subscribe Now पर क्लिक करें।


11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here