Home current affairs ? 09 July 2020 Current Affairs in Hindi 

[Download pdf] ? 09 July 2020 Current Affairs in Hindi 

1265
6
SHARE
Current affairs in Hindi 9 July 2020

Current affairs in Hindi : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। आज की पोस्ट में हम करंट अफेयर्स के कुछ प्रश्न लेकर के आए हैं, जोकि सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है।

09 July 2020 Current affairs in Hindi

  1. हाल ही में CBSE ने क्लास 9th से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में कितने प्रतिशत की कमी की है?— 30%
  2. एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन कहां किया जाएगा?— मध्य प्रदेश, भारत
  3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने चार जंबो COVID देखभाल केंद्र का आरंभ किया?— महाराष्ट्र
  4. मुफ्त स्वास्थ्य बीमा  प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है?— महाराष्ट्र
  5. हाल ही में जारी ग्लोबल रियल एस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स में भारत की रैंकिंग क्या है?— 34 वां
  6. हाल ही में देश के 66 में शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने?— जी आकाश
  7. किस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन एप ( Selfscan App) लांच किया?— पश्चिम बंगाल
  8. इंस्टाग्राम पर हाल ही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी कौन बने हैं?— ड्वेन जॉनसन (द रॉक)
  9. ओला ने हाल ही में ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट देने हेतु किस के साथ समझौता किया है?— Phonepe
  10. माइक्रोसॉफ्ट ने युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने हेतु हाल ही में किस के साथ समझौता किया है?—NSDC
  11. NSDC का विस्तृत रूप क्या है?– National Skill Development Corporation
  12. हाल ही में दुनिया का पहला गोल्ड प्लेटेड होटल कहां खोला गया?— वियतनाम
  13. गोल्डन वर्ड विंग प्रजातियों का संबंध किससे है ?– तितली
  14. किस राज्य सरकार ने हाल ही में बुनकरों के लिएNakara Sammam Yojana  आरंभ किए हैं?— कर्नाटक
  15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों को अनाज देने की योजना शुरू की है?—- बिहार
  16. हाल ही में 100% घरों में एलपीजी कनेक्शन वाला पहला राज्य कौन बना?— हिमाचल प्रदेश
  17. हाल ही में IIT हैदराबाद में रिसर्च सेल स्थापित करने की घोषणा किसने किया है?—DRDO
  18. DRDO का विस्तारित रूप है– Defence Research and Development Organisation
दोस्तों यह करंट अफेयर्स कैसा लगा जरूर बतावे। अपना विचार कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर करें।
???????????????????
करंट अफेयर्स से संबंधित और भी प्रश्नों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click Here
Download pdf Click Here
Thanks a lot

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here