Home Famous teacher Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi, Age,Wife,Networth,Book and more

Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi, Age,Wife,Networth,Book and more

924
0
SHARE
Rakesh yadav biography in Hindi
Rakesh yadav biography in Hindi

Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi, Age, Wife, Networth, Book and more

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज का लेख बहुत ही खास होने वाला है। शिक्षा की जगत में प्रसिद्ध नाम राकेश यादव सर के विषय में चर्चा करने वाले हैं।

राकेश यादव सर कौन है? | Rakesh Yadav Sir kaun hai?

राकेश यादव सर गणित का एक प्रसिद्ध शिक्षक है। यह बच्चों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से गणित की शिक्षा प्रदान करते हैं। ‌ वह एक शिक्षक के साथ-साथ यूट्यूबर भी है।

राकेश यादव सर का जन्म 24 सितंबर 1971 को हरियाणा, भारत में हुआ। गणित के क्षेत्र में इनका अमूल्य योगदान रहा है। इन्होंने अनेकों पुस्तक में लिखे जो ई-कॉमर्स वेबसाइट और मार्केट में भी उपलब्ध है।

इनके यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं।

Rakesh Yadav biography in hindi | राकेश यादव सर की जीवनी

नाम  – राकेश यादव
पिता — आशीष यादव
माता —अंजना देवी
व्यवसाय  – गणित के शिक्षक और यूट्यूबर

जन्म तारीख  – 24 सितंबर 1971
उम्र – 53 वर्ष 2023 के अनुसार
जन्मस्थान  – हरियाणा भारत

स्कूल  – राजकीय प्राथमिक स्कूल हरियाणा
कॉलेज  – हरियाणा विश्वविद्यालय
शैक्षणिक योग्यता – बीएससी गणित से

वैवाहिक स्थिति  – शादीशुदा
पत्नी — सीमा यादव
जाति  – यादव
धर्म  – हिंदू
नागरिकता  – भारतीय
वर्तमान पता  – मुखर्जी नगर नई दिल्ली

Rakesh Yadav Sir Qualification

दोस्तों राकेश यादव सर के विषय में इस लेख में हम पढ़ने वाले हैं जैसा की शिक्षा के बारे में बताया जा रहा है। राकेश यादव सर अपनी स्कूली पढ़ाई राजकीय प्राथमिक स्कूल हरियाणा से पूरा किया।
कॉलेज की पढ़ाई हरियाणा विश्वविद्यालय से पूरा किया वह गणित में बीएससी की डिग्री प्राप्त की।

उसके बाद दिल्ली जाकर सरकारी नौकरी हेतु परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

Rakesh Yadav family

राकेश यादव सर जी का पारिवारिक स्थिति के बारे में बताया जाए तो कुछ इस प्रकार है। इनका जन्म हरियाणा के एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ पिताजी पुलिस विभाग ने कार्य करते हैं तथा माताजी एक ग्रहणी है।

Rakesh Yadav Networth

अब आपके मन में एक प्रश्न जरूर आया होगा कि राकेश यादव सर जी कितना कमाते हैं तो आपको बता दे की राकेश यादव सर जी का कमाई का अनेकों स्रोत है।

यह अपना ऑफलाइन कोचिंग भी चलाते हैं साथ ही इनका ऑनलाइन यूट्यूब चैनल है, ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं, इनका अपना एप्लीकेशन है, इन्होंने अनेक पुस्तक लिखे हैं जो मार्केट में काफी अधिक बिक रहे हैं।

Rakesh yadav sir का प्रसिद्ध पुस्तके ( Flipkart )>> Click Here

इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार राकेश यादव सर जी का कमाई प्रत्येक महीना 15 लख रुपए बताई जा रहे हैं। इसे आप गूगल में सर्च करके देख सकते हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 1$मिलियन से ज्यादा है भारतीय रुपए में लगभग 7 करोड़ रुपये होती है।

Rakesh Yadav Wife

राकेश यादव सर जी के पत्नी का नाम सीमा यादव है, सर जी का शादीशुदा जीवन काफी खुशी से व्यतीत हो रहा है।

Rakesh Yadav Sir Math

राकेश यादव सर प्रारंभिक समय से ही पढ़ने में काफी तेज थे। उनका इच्छा था कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करें और उसमें उसे नौकरी मिल जाए।

इसलिए वह नौकरी की तैयारी करने के लिए पूरे जोर शोर से नई दिल्ली में मुखर्जी नगर पहुंच गए।

राकेश यादव सर स्नातक की पढ़ाई करने के बाद सबसे पहले हरियाणा के ही स्कूल में शिक्षक के रूप में कई वर्षों तक काम किया किंतु उनका मन कहीं और था वह चाहता था कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी किया जाए और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ा जाए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व सिविल सेवा परीक्षा क्लियर नहीं कर पाए किंतु एक बार जरूर है एसएससी परीक्षा क्लियर कर लिया गया।

किंतु वह जॉब नहीं करना चाहते थे वह एक शिक्षक के रूप में ही अपना जीवन व्यतीत करना चाहते थे। वह ऑफलाइन बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिए और अपना यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट कर लिए साथ ही एप्लीकेशन पर पढ़ना शुरू कर दिए।

आज के समय में राकेश यादव सर के यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इनका एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर है जहां पर 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड है। इतना ही नहीं राकेश यादव सर जी का अनेकों पुस्तक मार्केट में  बिक रहा है।

Rakesh Yadav Sir Math classes

शुरुआती दौर में राकेश यादव सर स्कूल के शिक्षक के रूप में कार्य किया और फिर आगे चलकर कोचिंग संस्थान में समय देने लगे।

ऑनलाइन का क्रेज बढ़ाने पर वह ऑनलाइन बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिए अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर लिए। इस ऑनलाइन के माध्यम से आज के समय राकेश यादव सर जी का संस्थान देश के अलग-अलग शहरों में स्थापित है।

Rakesh yadav sir का प्रसिद्ध पुस्तके ( Flipkart )>> Click Here

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप राकेश यादव सर का महत्वपूर्ण पुस्तकों को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Rakesh Yadav Sir Career Will App

राकेश यादव सर का गूगल प्ले स्टोर पर Career Will नाम का एक एप्लीकेशन भी है जिसका 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड बताया जा रहा है। ‌ इसे वर्ष 2018 में शुरू किया गया।

यह एप्लीकेशन शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया जो छात्र ऑफलाइन क्लास लेने में असमर्थ है वे इस एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर छात्र एसएससी,सीजीएल जैसे सामान्य प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं।

Rakesh Yadav Sir math book

राकेश यादव सर जी का गणित की पुस्तक काफी प्रसिद्ध है इसे आप मार्केट से और फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

राकेश यादव सर द्वारा अनेक विषयों पर पुस्तक लिखे गए जो, इस प्रकार है-
राकेश यादव एडवांस मैथमेटिक्स बुक, राकेश यादव रीजनिंग बुक,राकेश यादव अंकगणित किताब और भी विषयों की किताबें आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी।

Rakesh yadav sir का प्रसिद्ध पुस्तके ( Flipkart )>> Click Here

 

Rakesh yadav biography in Hindi
Rakesh yadav biography in Hindi

FAQ

Q. राकेश यादव की इनकम कितनी है?

राकेश यादव सर की इनकम 7 करोड़ रुपए है

Q.राकेश यादव का जन्म कहां हुआ?

राकेश यादव सर का जन्म हरियाणा भारत मे हुआ।

Q.राकेश यादव का जन्म कब हुआ?

राकेश यादव सर का जन्म 24 सितंबर 1971को हुआ

Q.यादव की पत्नी का नाम क्या है?

सीमा यादव

Q.राकेश यादव की उम्र कितनी है?

53 वर्ष 2023 के अनुसार

Q. राकेश यादव सर यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है?

4 मिलियन से अधिक

Q. राकेश यादव सर का प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन का क्या नाम है?

Career Will App



 परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र

 


Earn Money Online 
Earn Money Online

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें


  Facebook से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके


 यूट्यूब से 25 से ₹30000 आसानी से कमाने वाला टॉपिक


Whatsapp : कमाओ $15 Dollar Daily | Whatsapp से पैसे कमाने का धांसू तरीका


PhonePe  : रोजाना कुछ घंटे काम करके 300 रूपए, यह है तरीका


Earn 1000 Doller/Month:   Google से Copy Paste करके अपने YouTube Channel को Monitize करें


इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Daily $20 कमाओ | Instagram  Step by step


कमाओ $20 Dollar Daily | ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?


 डिजिटल मार्केटिंग आपके लाइफस्टाइल को बदल सकता, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे?


डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing क्यों जरूरी है


: डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

Free digital marketing course
Free digital marketing course

विद्यार्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जरूर पढ़ना चाहिए


हर बच्चे लाएंगे गणित में 95 + ऐसे करें तैयारी


परीक्षा की तैयारी कैसे करें, आपको क्या नहीं करना चाहिए


बोर्ड परीक्षा में निश्चित सफलता के लिए यह काम करना जरूरी है


परीक्षा के तनाव से बचने का उपाय | यह जान लो 


परीक्षक का दिल जीतो | Tricks 100 % Working | सामाजिक विज्ञान में कैसे लाए अच्छे अंक – टिप्स


अच्छे छात्रों के गुण और विशेषताएं | छात्र राष्ट्र का भविष्य


प्रश्नोत्तर याद करते हैं पर भूल जाते हैं | बस एक फोरमूला से भूलना भूल जाएंगे,आप


लिखावट सुधारने के 10 आसान तरीके | Handwriting Improvement Tips in Hindi

Exam Success Tips
Exam Success Tips

अनमोल विचार को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here