Home Motivational Quotes in Hindi अनिरुद्ध आचार्य के अनमोल वचन, सुविचार | Aniruddhacharya Quotes In Hindi

अनिरुद्ध आचार्य के अनमोल वचन, सुविचार | Aniruddhacharya Quotes In Hindi

5402
1
SHARE
Aniruddha Acharya Quotes In Hindi
Aniruddha Acharya Quotes In Hindi

अनिरुद्ध आचार्य के अनमोल वचन, सुविचार | Aniruddhacharya Quotes In Hindi

इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज, अपने माता-पिता को मुस्कुराते हुए देखना है, और सबसे अच्छी बात यह है कि मुस्कान की वजह तुम हो।

कभी भी अपनी जुबान से मां-बाप ऊंचा मत बोलना, क्योंकि उन्होंने ही तुम्हें बोलना सिखाया है।

गरीबों को गरीबी नहीं खाने देती अमीरों को डॉक्टर नहीं खाने देता ईश्वर का संतुलन है कोई तन से दुखी है तो कोई मन से दुखी है कई बड़े-बड़े शहरों में तन के रोगी तो है ही लेकिन मन के रोगी ज्यादा है।

– अनिरुद्ध आचार्य

 

माता-पिता का सम्मान करना उनकी सेवा करना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है।

आपके विचारों से ज्यादा आपकी भावनाएं महत्व रखती है।

जीवन में सुख प्राप्त करने के चार रास्ते।
तेरा दिमाग ठंडा रखिए,
सदा वक्त की कदर कीजिए,
भविष्य के लिए बचत कीजिए,
और पांव सदा जमीन पर रखिए।

माता-पिता का सम्मान करना उनकी सेवा करना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है।

आपके विचारों से ज्यादा आपकी भावनाएं महत्व रखती है।

अहंकार की पूंछ को जलाकर भस्म कर दो तब आपके जीवन में शांति होगी।

– अनिरुद्ध आचार्य

तुलसी को कभी वृक्ष ना समझे, गाय को खरीद पशु ना समझे और माता पिता को कभी मनुष्य ना समझे क्योंकि यह तीनों तो साक्षात भगवान का रूप है।

कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती।

स्तुति और आलोचना दोनों ही बंधन है ना तो स्तुति में उलझना और ना ही बंधन में उलझना इन दोनों से आपको ऊपर उठना है।

– अनिरुद्ध आचार्य

सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो,
वह परमात्मा आपको बाहर से नहीं, बल्कि भीतर से जानता है।

भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है, क्योंकि
यह आपके स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।

 

छोटी छोटी चीज के लिए लड़ने वालों यह याद रखो जब जाओगे कोई चीज साथ नहीं रहेगी लेकिन आपके अच्छे कर्म जरूर आपके साथ जाएंगे।

– अनिरुद्ध आचार्य

 

नित्य अपने लक्ष्य, परिश्रम और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।

कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।

यह तो कर्म भूमि है यहां पर सिर्फ कर्म करने आए हैं फल तो जाने के बाद मिलेगा।

– अनिरुद्ध आचार्य

जिंदगी में कुछ नया सीखने के लिए यह स्वीकार करना जरूरी है कि हर व्यक्ति किसी न किसी बात में हमेशा बेहतर है।

हमारे व्यक्तित्व का बदलाव हमारी सोच से ही प्रारंभ होता है,
यदि हम अपनी सोच को बदल दे, तो हमारी वाणी और कर्म खुद ही बदल जाएंगे।

 

समझदार तो चुप रहता, मूर्ख शोर मचाता, मेरे मालिक की दुकान में सब लोगों का खाता, वह सब का हिसाब किताब बराबर करता है।

– अनिरुद्ध आचार्य

जरूरी नहीं जिसका स्वभाव सरल हो वह कमजोर ही हो, संस्कार भी मायने रखते हैं।

ये तीन चीजें जिंदगी में कभी लौट कर नहीं आने वाली, बीता हुआ कल, बोले गए शब्द और टूटा भरोसा।

भगवान से हमेशा यही प्रार्थना करना चाहिए कि हे नाथ में हमेशा अच्छा सोचूं और सदा अच्छे ही निर्णय लूं।

– अनिरुद्ध आचार्य

वाणी ही महानता का परिचय देती है जो जितना महान होता है, उसकी वाणी भी उतनी ही शिष्ट, शालीन, सत्य और मधुरता से भरपूर होती है।

मन का झुकना बहुत जरूरी है मात्र सर झुकाने से परमात्मा नहीं मिलते।

 

भगवान धन्वंतरि आपको स्वास्थ्य, धन और माता लक्ष्मी अक्षय धन्य-धान्य, वैभव आशीर्वाद दे, उनकी कृपा की अनवरत आप सभी पर होती रहे।

चेहरा चाहे कितना भी सुंदर हो, अगर जुबान कड़वी हो तो लोग मुंह फेर ही लेते हैं। क्योंकि जुबान की सुंदरता चेहरे की सुंदरता से कहीं बढ़कर है।

 

माना कठिनाई आने से आदमी अकेला हो जाता है।
लेकिन कठिनाई आने पर ही अकेला व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है।

दूध, दही, छाछ, मक्खन, घी सब एक ही वंश के हैं,
फिर भी सब की कीमत अलग है क्योंकि श्रेष्ठता जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्म, कला और गुणों से प्राप्त होती है।

इसे भी पढ़ें

Jaya Kishori Quotes in Hindi: जया किशोरी की अनमोल वचन, खुशी-सफलता-पैसे से भर जाएगी जिंदगी!

कर्म बहुत ध्यान से कीजिए क्योंकि ना किसी की दुआ खाली जाती है, और ना ही किसी की बद्दुआ।

भरोसा रखें जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

इसे भी पढ़ें

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनमोल वचन | बागेश्वर धाम सरकार कौन है?

नियत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं।

नेत्र हमें केवल दृष्टि प्रदान करते हैं, परंतु हम कब किसमें क्या देखते हैं ये हमारी भावनाओं पर निर्भर करती है।

 

इसे भी पढ़ें–स्वामी विवेकानंद के कुछ अनमोल वचन, जीवन परिवर्तन के लिए काफी

 

भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है, क्योंकि
यह आपके स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।

तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए एक छोटा सा नियम बनाए,
रोज कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाएं।

 

इसे भी पढ़ें–आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार चाणक्य नीति

 

प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारी हुई व्यक्ति को भी जीता देती है लेकिन,
घृणा एक पूरी तरह से सफल हुए व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।

सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो,
वह परमात्मा आपको बाहर से नहीं, बल्कि भीतर से जानता है।

 

इसे भी पढ़ें | जिंदगी में आश्चर्यजनक परिवर्तन, गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

 

किसी भी व्यक्ति को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह अपनी जिंदगी में कितना खुश है, बल्कि यह सोचना चाहिए कि उसकी वजह से कितने लोग खुश हैं।

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए और संकल्प एक ही काफी है कुछ बनकर दिखाने के लिए

 

 

इसे भी पढ़ें —-50+ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार

 

यदि आपको अपने आप पर विश्वास है दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।

जब धन कमाते हैं, तो घर में चीजें आती है, लेकिन जब किसी की दुआएं कमाते हैं तो धन के साथ खुशी, सेहत और प्यार भी आता है।

दिल के सच्चे लोग भले ही जीवन में अकेले रह जाते हैं लेकिन ऐसे लोगों का साथ भगवान जरूर देते हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें– युवाओं के प्रेरक संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायी विचार

 

किसी को परेशान देखकर अगर आपको तकलीफ होती है तो यकीन मानिए ईश्वर ने आप को इंसान बना कर कोई गलती नहीं की है।

जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना जरूरी है।
पहली सहनशक्ति और दूसरी समझ सकती।

 

इसे भी पढ़ें– Best 60+  Dr. Vivek Bindra Quotes | विवेक बिंद्रा के प्रेरक और प्रेरणादायी विचार

 

जो शांत चित्त से अपनी आलोचना सुनते हुए, अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होता, वही जीवन में सफल होता है।

हमारे व्यक्तित्व का बदलाव हमारी सोच से ही प्रारंभ होता है,
यदि हम अपनी सोच को बदल दे, तो हमारी वाणी और कर्म खुद ही बदल जाएंगे।

Aniruddha Acharya Quotes In Hindi
Aniruddha Acharya Quotes In Hindi

अनिरुद्ध आचार्य के अनमोल वचन, सुविचार | Aniruddhacharya Quotes In Hindi

>>>>>>>>


अनमोल विचार को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here