Home Interesting facts Rajendra Prasad Quotes In Hindi | डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के बारे में...

Rajendra Prasad Quotes In Hindi | डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के बारे में रोचक तथ्य

5827
0
SHARE
Rajendra prasad quotes in Hindi
Rajendra prasad quotes in Hindi
Rajendra Prasad Quotes In Hindi | डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के बारे में रोचक तथ्य: यदि आप गूगल सर्च में सर्च कर रहे हैं Rajendra Prasad Quotes, Rajendra Prasad quotes in Hindi, Rajendra Prasad Anmol Vachan, Rajendra Prasad ke vishay Mein rochak tathya, Rajendra Prasad ke vishay Mein rochak jankariyan तो आप सही जगह पर आए हैं।
दोस्तों आज हम आपके साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद के विषय में रोचक जानकारियों के साथ हाजिर हैं साथ में उनके द्वारा बताए गए अनमोल वचनों को भी आप पढेंगे।

Rajendra Prasad Quotes In Hindi | डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के बारे में रोचक तथ्य

Dr Rajendra Prasad interesting facts डॉ राजेंद्र प्रसाद के विषय में

>>डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म 30 दिसंबर 884 को जीरादेई बंगाल प्रेसीडेंसी में हुआ था।

>>डॉ राजेंद्र प्रसाद जाति से कायस्थ थे।

>>उनके पिता का नाम महादेव सहाय जोकि संस्कृत और फारसी के प्रसिद्ध विद्वान थे।

>>राजेंद्र प्रसाद के माता का नाम कमलेश्वरी देवी थी जो एक धर्म परायण स्त्री थी।

>>राजेंद्र प्रसाद बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थे उन्हें विद्यालय से छात्रवृत्ति भी मिलती थी। राजेंद्र प्रसाद ऐसी प्रखर बुद्धि के थे जिनके एग्जाम सीट को देखकर एक परीक्षक ने कहा था  Examinee is better than the Examiner

>>डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। वे 12 वर्षों तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य किए। वे 1946 में देश की केंद्र सरकार में खाद्य एवं कृषि मंत्री भी बने थे।

>>राजेंद्र प्रसाद 1931 में सत्याग्रह आंदोलन तथा 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के लिए महात्मा गांधी के साथ जेल गए थे।

>>राजेंद्र प्रसाद की शादी 12 वर्ष की उम्र में राजवंशी देवी से कर दी गई।

>>डॉ राजेंद्र को उनकी सेवा भाव को देखकर देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से 1962 ई0 में सम्मानित किया गया।

>>राजेंद्र प्रसाद को लोग “राजेंद्र बाबू” और “भारत रत्न” कह कर पुकारते थे।

>>डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 1915 में विधि में स्नातक की परीक्षा स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त की थी। बाद में चलकर उन्हें वकालत के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।

>>डॉ राजेंद्र प्रसाद कई पुस्तकें लिखें जो काफी चर्चित हुए। राजेंद्र बाबू द्वारा लिखे प्रमुख पुस्तकें :–इंडिया डिवाइडेड, सत्याग्रह ऐट चंपारण, भारतीय संस्कृति, खादी का अर्थशास्त्र, गांधी जी की देन, बापू के कदमों में

>>डॉ राजेंद्र प्रसाद की मृत्यु 28 फरवरी 1963 को हुई थी।

डॉ राजेंद्र प्रसाद के बारे में संक्षिप्त जानकारियां

पूरा नाम: – डॉ राजेन्द्र प्रसाद
जन्म: – 3 दिसम्बर 1884
जन्म स्थान: – बिहार
मृत्यु: – 28 फ़रवरी 1963
मृत्यु स्थान: – पटना बिहार
पद/कार्य: – स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति, संविधान सभा के अध्यक्ष

Rajendra Prasad Quotes राजेंद्र प्रसाद के अनमोल विचार

खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए.

Rajendra Prasad Quotes

मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं.

जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है।

Rajendra Prasad Quotes in Hindi

मैं जानता हूं, 10 साल पहले किए गए काम दोबारा उसी शिद्दत नहीं कर पाउंगा।

जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है।

Rajendra Prasad Quotes in Hindi for students

पेड़ों के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नहीं बढ़ सकता.

Rajendra Prasad Quotes on life

हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए.

Rajendra Prasad Quotes on huminity

मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो.

Rajendra Prasad Quotes on success

जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है.

Rajendra Prasad Quotes for students

किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं.

 


अनमोल विचार को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here