Home Motivational Quotes in Hindi Best 30+ Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi | सरदार वल्लभ भाई...

Best 30+ Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi | सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार

1465
0
SHARE

Best 30+ Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi | सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार

यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं ” Sardar Vallabh Bhai Patel dialogue in Hindi, Image of Sardar Vallabh Bhai Patel quotes, Sardar Vallabh Bhai Patel quotes, दो सरदार वल्लभ भाई पटेल शायरी, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेटस हिंदी, सरदार वल्लभ भाई पटेल शायरी इन हिंदी, सरदार वल्लभ भाई पटेल के राजनीतिक विचार “ तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम भगत सिंह के अनमोल विचार आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

आपसे आग्रह है कि इसलिए को अपने दोस्तों के बीच में अधिक से अधिक शेयर करने का प्रयास करें।

Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi


बोलने में मर्यादा मत छोड़ना, गालियाँ देना तो कायरों का काम है।
कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति सदैव आशावादी रहता है।

मान-सम्मान किसी के देने से नहीं मिलते, अपनी योग्यतानुसार मिलते हैं।

हमें अपमान सहना सीखना चाहिए।

हर इंसान सम्मान के योग्य है, जितना उसे ऊपर सम्मान चाहिए उतना ही उसे नीचे गिरने का डर नहीं होना चाहिए।

प्रजा का विश्वास, राज्य की निर्भयता की निशानी है।।

चूँकि पाप का भार बढ़ गया है, अतः संसार विनाश के मार्ग पर अग्रसर है।

आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए।।

Best 30+ Sardar Vallabh Bhai Patel Quotes in Hindi

सुख और दुःख मन के कारण ही पैदा होते हैं और वे मात्र कागज के गोले हैं।

गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं तो वहीं, बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।

बहुत बोलने से कोई फायदा नहीं होता बल्कि नुकसान ही होता है।

आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए।

वह इन्सान कभी सुख प्राप्त नहीं कर सकता जिसने कभी किसी संत को दुःख पहुंचाया हो।

उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलने की आशा नहीं रखनी चाहिये।

दुनिया में जो जिसके योग्य है, वह उसे मिलता ही है।

Sardar Patel Anmol Vichar in Hindi

जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है, इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती।

सत्य के मार्ग पर चलने हेतु बुरे का त्याग अवश्यक है, चरित्र का सुधार आवश्यक है।

शक्ति के बिना बोलने से लाभ नहीं। गोला-बारूद के बिना बत्ती लगाने से धडाका नहीं होता।

देशभक्ति अर्थात् देश-सेवा में जो मिठास है, वह और किसी चीज में नहीं।

भगवान किसी को दूसरे के दोषों का धनद नहीं देता, हर व्यक्ति अपने ही दोषों से दुखी होता है।

जो तलवार चलाना जानते हुए भी अपनी तलवार को म्यान में रखता है उसी को सच्ची अहिंसा कहते है।

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes In Hindi

सच्चे त्याग और आत्मशुद्धि के बिना स्वराज नहीं आएगा।

>>>>>>>>>>


अनमोल विचार को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 


क्रिकेट से संबंधित ताजा खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button

 


Jay Hind

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here