Home Online पैसा कमाए डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल...

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing क्यों जरूरी है

1506
26
SHARE
Digital marketing kyon jaruri job in India
Digital marketing kyon jaruri job in India

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? |  Digital Marketing क्यों जरूरी है : डिजिटल मार्केटिंग समझने से पहले हमें डिजिटल उद्योग के विषय में कुछ समझ लेते हैं। डिजिटल मार्केटिंग से तात्पर्य है किसी भी उत्पाद को ऑनलाइन बढ़ावा देना। आसान भाषा में समझे तो अपनी उत्पादकों की जानकारी ग्राहकों तक इंटरनेट के माध्यम से देना।

Digital marketing kyon jaruri job in India
Digital marketing kyon jaruri job in India

Digital Marketing

इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। आज के समय में अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहा है। Online shopping, Online Transactions, Ticket booking, Recharges, Bill payments में सभी काम  Online किए जाते है।

आज के समय में इंटरनेट के प्रति लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है। इसलिए अधिकतर काम डिजिटल होने लगा है और ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) का स्कोप बढ़ता ही जा रहा है।

अभी के समय में यदि आप किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो तो दुकान ना जाकर internet पर research करते हैं। ऐसा देखा गया है की 80% से अधिक users ऑनलाइन सर्विस रिसर्च करते हैं। इस प्रकार digital marketing का महत्व बढ़ना स्वाभाविक है।

Digital marketing kyon jaruri job in India
Digital marketing kya hai Hindi me

Digital marketing क्यो जरूरी है?

offline marketing करना काफी महंगा होता है इसके मुकाबले online marketing काफी सस्ता तथा इसके लिए भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं होती। ऑफलाइन मार्केटिंग में बैनर होर्डिंग पोस्टर इत्यादि लगाए जाते हैं जबकि ऑनलाइन मार्केटिंग में यूट्यूब, वेबसाइट , सोशल मीडिया तथा एप्स आदि के द्वारा प्रोडक्ट के विषय में जानकारी दी जाती है।

प्यारे दोस्तों, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हमें डिजिटल मार्केटिंग की क्यों आवश्यकता है?

Digital marketing kya hai Hindi me
Digital marketing kya hai Hindi me

डिजिटल मार्केटिंग की क्यों आवश्यकता

1. सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग, ऑफलाइन मार्केटिंग से काफी सस्ता होता है।

2. डिजिटल मार्केटिंग घर बैठे किए जा सकते हैं।

3.  Digital marketing करने से हमें बहुत जल्द Result दिखता है।

4. डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने प्रोडक्ट को  target audience तक आसानी से पहुंचा सकते है।

5.  Digital marketing में product को promote  करने के हजारों तरीके मौजूद हैं।

6. Digital marketing के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचा सकते हैं।

7.इस मार्केटिंग में Products को  online बेचे जा सकते है।

Digital marketing kyon jaruri job in India
Digital marketing kyon jaruri job in India

भारत में डिजिटल मार्केटिंग का क्या स्कोप है?

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब प्रोफाइल्स की बात की जाए तो भारत में डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। लॉक डाउन के बाद से डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कि डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में किन किन पदों पर नौकरियां मिल सकती है। इसका लिस्ट में आपके साथ शेयर करने वाले है।

Read More    how to earn money online in india without investment Blogging is the best

भारत में डिजिटल मार्केटिंग फिल्ड में नौकरियां

>>सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट

>> वेब डिजाइनर

>>डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर

>>कंटेट राइटर

>>सर्च इंजिन मार्केटर

>>एसईओ एग्जीक्यूटिव

>> ऐप डेवलपर

>> कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर

>>कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदि

Digital marketing kya hai Hindi me
Digital marketing kya hai Hindi me

भारत में डिजिटल मार्केटिंग में नौकरी के लिए योग्यता

Digital marketing फिल्ड में यदि आप नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ में मार्केटिंग , कम्युनिकेशन , ग्राफिक डिजाइन से संबंधित जानकारियां हो तो, आप डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

यदि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम की बात की जाए तो यहां आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार काम का चुनाव कर सकते हैं। और आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक उभरता हुआ कारोबार है इस क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते हैं तथा मोटी कमाई कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आपको हमेशा अपडेट रहना पड़ता है।

आप अपने कौशल को समय के साथ बढ़ाते रहें क्योंकि digital फील्ड में जब प्रोफेशनल और एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है तो उस समय उसे अधिक से अधिक पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका मिलता है।

और पढ़ें।    Online Paise Kaise Kamaye | Online पैसे कमाने के  10 तरीके

 

Digital marketing kya hai Hindi me
Digital marketing kya hai Hindi me

दोस्तों, यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। What is Digital Marketing in Hindi , digital marketing kyon jaruri hai

जय हिंद जय भारत

26 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here