Home blog Google AdSense Approval Tricks : 24 घंटे में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा

Google AdSense Approval Tricks : 24 घंटे में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा

916
0
SHARE
Google AdSense Approval Tricks

Google AdSense Approval Tricks : 24 घंटे में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। यह लेख हमारे उन दोस्तों के लिए है जो ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं।

या फिर Blog बनाए हैं उन्हें ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है। इस पोस्ट को दोनों ही प्रकार के लोगों को पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि यदि वह Blog बनाता है तो 1 दिन ऐडसेंस अप्रूवल के लिए इस प्रकार की रणनीति अपनानी ही होगी।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि वह पोस्ट में बताए गए तरीके से Blog पर काम करते हैं तो निश्चित रूप से ऐडसेंस अप्रूवल बहुत जल्द मिल जाएगा।

हमारे बहुत से दोस्त हैं जो ब्लॉग पर ढेर सारे पोस्ट लिखे हैं किंतु उन्हें ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला है। ऐडसेंस अप्रूवल के लिए वह चिंतित रहते हैं।

इस लेख को पढ़ने के बाद उन्हें समझ में आ जाएगा कि एक ऐडसेंस अप्रूवल के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

Money Earning Online
Money Earning Online

Google AdSense Approval Tricks : आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर क्या नहीं करना चाहिए

यदि आप ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अपने ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट लिख रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

>>आप अपने Blog पर कॉपी पेस्ट करके पोस्ट नहीं लिखें

>>आप अपने Blog के लिए इमेज खुद से तैयार करें। अर्थात गूगल से सीधे इमेज उठाकर ब्लॉग पर ना डालें

>>आप अपना Blog पोस्ट बिना कीवर्ड रिसर्च किए ना लिखें।

>>आप अपने Blog पर भिन्न-भिन्न टॉपिक पर पोस्ट ना लिखें।

>> अप्रूवल में भेजने के बाद काम करना ना बंद करें, आपको निरंतर पोस्ट लिखते रहना है।

Earn Money Online 
Earn Money Online

Read More

Step by step Digital Marketing Course Free में कैसे करें? संपूर्ण जानकारी Hindi में

Seo Friendly Article लिखने का यही है सही तरीका | Write SEO Friendly Article

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing क्यों जरूरी है

Best 5 Online Work from Home: ये 5 काम घर बैठे ऑनलाइन शुरू करें, घर बैठे डॉलर में कमाए

Google AdSense Approval Tricks : आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर क्या करना चाहिए

यदि आप चाहते हैं कि आसानी से हमें गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाए तो इसके लिए आपको एक रणनीति अपनानी होगी। और इसके अनुसार यदि आप निरंतर ब्लॉग पोस्ट करेंगे तो निश्चित रूप से आपको अप्रूवल मिल सकेगी।

>>आपके Blog पर महत्वपूर्ण पेज होना चाहिए Privacy policy, Disclaimer, About us,  Contact us

>>सामान्यता जब आप अपने ब्लॉग को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजते हैं तो low value content का error आने लगता है और आपके request को reject कर दिये जाते है।
इस स्थिति में आपको ट्रिक के सहारे अप्रूवल लेना पड़ेगा। आपको अपने Blog पर निरंतर रूप से काम करना पड़ेगा।

>>एक ही टॉपिक पर 10 से 15 पोस्ट तैयार करें, पोस्ट कम से कम 800 से 1000 शब्दों के हों

Earn money online Blogging vs Vlogging 2022-23
Earn money online Blogging vs Vlogging 2022-23

>>इसके अतिरिक्त एक ऐसा पोस्ट तैयार करें जो 3000 से 4000 शब्दों में हो, जिसमें ऊपर बताए गए 10 टॉपिक का संक्षिप्त वर्णन होना चाहिए। अर्थात यह एक पिलर पोस्ट हो जिसके अंतर्गत आपके द्वारा पहले से लिखे 10 से 15 पोस्ट का जिक्र होना चाहिए।

>>सबसे बड़े पोस्ट में दसों पोस्ट का interlinking करना आवश्यक है। तथा सभी पोस्टों में इस बड़े पोस्ट का interlinking जरूर करें।

Google AdSense Approval Tricks
Google AdSense Approval Tricks

>>अर्थात जब भी कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आए तो वह बड़े पोस्ट पर पढ़ते समय लिंक के माध्यम से छोटे-छोटे पोस्टों में भी जा सके। आपका पोस्ट बड़ा होगा इसलिए वह गूगल में कम समय में इंडेक्स हो जाएगा।

>> आप अपने Blog पोस्ट के लिए इमेज खुद से बनाएं इसके लिए आप canva या pixel lab का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको गूगल से सीधे इमेज Blog पोस्ट में पब्लिश्ड नहीं करना है।

>>आपके ब्लॉग पोस्ट का आर्टिकल 100% यूनिक होना चाहिए।

>> आप अपने ब्लॉग के लिए रेस्पॉन्सिव थीम का प्रयोग करें। क्योंकि कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि यदि आप अच्छे थीम का प्रयोग नहीं करते हैं तो ऐडसेंस अप्रूवल में समस्या आने लगती है।

>> सभी पोस्ट पब्लिश्ड होने के बाद आप एक-एक करके सभी ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में index होने के लिए request भेजना पड़ेगा। ताकि गूगल समझ पाएगी इस नाम का ब्लॉग पोस्ट इंटरनेट में मौजूद है और फिर उसे इंडेक्स किया जाए।

>>Free web submission साइट पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को सबमिट करना है। फ्री वेब सबमिशन साइट के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Top 50 Search Engines and Directories के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह काम आपको अपने हर एक ब्लॉग पोस्ट पर अप्लाई करना है।

www.freewebsubmission.com

Money Earning Tips and Tricks 2022
Money Earning Tips and Tricks

>> सोशल मीडिया जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपने Blog का ब्रांड प्रमोशन करेंगे। इसके लिए आप अपने ब्लॉग का लिंक नहीं देंगे। बल्कि गूगल सर्च के माध्यम से पाठक को ब्लॉग पर आने के लिए प्रेरित करेंगे।

>> थोड़ा बहुत ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेज देंगे। अप्रूवल के लिए भेज देने के बाद आपको निरंतर अपने ही टॉपिक पर काम करते रहना है। जब तक आप को अप्रूवल ना मिले ब्लॉग पोस्ट लिखने का रफ्तार और भी तेज कर देना है।

इस बीच आप गूगल ट्रेंड के माध्यम से अपने टॉपिक के अनुसार नए-नए पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश्ड करते रहे। गूगल ऐडसेंस का टीम जब आपके Blog को देखते हैं तो वह यह भी देखते हैं कि अगला आदमी सिर्फ AdSense approval के लिए काम कर रहे हैं या फिर आगे काम करने वाले हैं।

इसलिए आपको मेहनत करके कीवर्ड रिसर्च करके ब्लॉग पोस्ट लिखते जाना है।

Money Earning Online: $20 – 25 कमाएं प्रति दिन,आज के समय में ये ऑनलाइन काम ट्रेंड पर

 

Top keywords List Free Download
Earn money online Top keywords List Free Download

Google AdSense Approval Tricks : 24 घंटे में मिलेगा अप्रूवल

प्यारे दोस्तों, यदि आप ऊपर बताए गए सभी बातों को ध्यान में रखकर ब्लॉगिंग शुरू करेंगे तो निश्चित रूप से बहुत कम ही समय में ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here