Home Online पैसा कमाए Step by step Digital Marketing Course Free में कैसे करें? संपूर्ण जानकारी...

Step by step Digital Marketing Course Free में कैसे करें? संपूर्ण जानकारी Hindi में

1391
8
SHARE
Free digital marketing course
Free digital marketing course

Digital Marketing Course Free में कैसे करें? संपूर्ण जानकारी Hindi में : नमस्कार दोस्तों एजुकेशन पोर्टल NewsViral SK में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं Online free Digital Marketing Course , digital marketing course free mein kaise karen तो आप सही जगह पर आए। ‌

यदि आपको अंग्रेजी का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है तथा आपके पास पैसे नहीं है फिर भी आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) का कोर्स कर सकते हैं। आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग का डिमांड बढने वाला है।

इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारियां Step By Step .

Digital Marketing का कोर्स यदि आप ऑफलाइन इंस्टिट्यूट से करना चाहते हैं तो फिर 30 – 40 हजार रुपए आपको देने होते हैं।

इसे भी पढ़ें—- Free keyword Research Tool for blogger : Free में कीवर्ड रिसर्च करें 100% फ्री

Digital Marketing क्या है? | What is Digital Marketing?

Internet के माध्यम से किसी Products या Services को Promote करने की प्रक्रिया  Digital Marketing कहलाता है।  यह मार्केटिंग Digital Channels द्वारा किए जाते है, जिसमें Mobile Application, Social Media, Email, Search Engine और Website आदि शामिल हैं।

Digital marketing kyon jaruri job in India
Digital marketing kya hai Hindi me

Digital Marketing Course फ्री में कैसे करे?

Digital Marketing Course आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। यहां हम आपके साथ दो वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं – Google Digital Unlocked और Digital Training Hub जहां से आप आसानी से फ्री Digital Marketing Course कर सकते हैं।
यह कोर्स हिंदी तथा अंग्रेजी  दोनों भाषा में उपलब्ध है।
Course पूरा करने के बाद आप Certificate भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing क्यों जरूरी है

>> Google Digital Unlocked

Google Digital Unlocked से आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं।
इसके अलावा यहाँ पर और भी बहुत से Online Marketing से सम्बंधित Course आपको मिल जायेंगे।

Google ने  MEIT के सहयोग से भारत में Digital Awareness को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे Project के रूप में लाया गया  है। Google Digital Unlocked की शुरुआत  2017 में की गयी । इसकी सहायता से छोटे छोटे business को भी आसानी से online लाया जा सकता है।

Google Digital Unlocked पर digital marketing से संबंधित सभी महत्वपूर्ण  Courses उपलब्ध हैं। आप फ्री में यहां से कोर्स कर सकते है, Courseके प्रत्येक Chapter में Video Tutorial दिया गया है जिसके  द्वारा आप आसानी समझ सकते  है।

Chapter समाप्ति के उपरांत आपके ज्ञान की जांच हेतु  Quiz टेस्ट लिया जाता है। सभी चैप्टर समाप्त होने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है, इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर आप Certificate प्राप्त कर सकते हैं।

Step -1. Google Digital Unlocked पर जाना है। वेबसाइट का लिंक नीचे दिए गए हैं

https://learndigital.withgoogle.com/digitalunlocked

Digital marketing course free

Step- 2. ऊपर दाहिने साइड में नीले रंग के Register बटन पर क्लिक करके Register  करना है।

Step -3. आप अपने Google से या Email से Sing Up कर सकते है।

Step -4. आपके सामने सभी Online Course का लिस्ट आ जाएगा। अब आप मनचाहे Course पर Click करके फ्री में  Course सीख सकते है।

इसे भी पढ़ें Best way to Earn $200/Month from Google | Make money online | Blogging se paisa kaise kamae

>> Digital Training Hub

Digital Training Hub, Facebook  द्वारा 22 Novembar 2017 को Lounch किया गया था।
इस Online प्रशिक्षण की शुरुआत मुख्य रूप से छोटे-छोटे व्यवसाय से जुड़े लोगों को डिजिटल कौशल प्रदान करने हेतु किया गया ताकि वे आसानी से अपने कारोबार को डिजिटली रूप से  प्रमोट कर सके । वर्तमान में फेसबुक T-Hub, SV.CO और StartupIndia के साथ मिलकर यह  काम कर रही है।

Step– 1. इस प्लेटफार्म से ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Digital Training Hub की Website को विजिट करना है।

https://www.facebook.com/business/learn

Step– 2.  इसके बाद आपको Login पर Click करना है।

Step –3. Facebook का Option मिलेगा आपको Facebook से Login करना है। आपके सामने कोर्स का लिस्ट आ जाएगा यदि आप कोई कोर्स सीखना चाहते हैं तो फिर लिंक पर क्लिक करके सीख सकते हैं।

Digital marketing kya hai Hindi me
Digital marketing kya hai Hindi me

Digital Marketing Course करने के फायदे क्या हैं?

आप कोई भी कोर्स करते हैं तो उससे संबंधित फायदे तथा  कोर्स  करने के बाद भविष्य के लिए अवसरों के बारे में जरूर सोचते हैं।  यदि आप Digital Marketing Course करना चाहते है तो आपको कोर्स करने के बाद इसके क्या फायदा होने वाला है इस प्रकार के प्रश्न आपकी दिमाग में घूमते रहते हैं। क्या आगे आने वाले समय में इसे कोई जॉब मिल सकती हैं?

डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट  का यह उम्मीद है कि 2021-22 में 20लाख से भी अधिक डिजिटल मार्केटिंग जॉब की अवसर मिलने वाले है। आने वाले समय में 90% से भी ज्यादा बिजनेस भारत में भी डिजिटल माध्यम का प्रयोग करने वाले हैं। किस प्रकार डिजिटल मार्केटिंग का बोलबाला होने वाला है।

12वीं  उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग के विषय में भी जानकारी हासिल करें ताकि आने वाले समय में वे आसानी से इस फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं।

Read More ?Click here

अंतिम शब्द–

Digital Marketing Course Free में कैसे करें? यह लेख आपको कैसा लगा। आप comment के माध्यम से जरूर बताएं।

Free digital marketing course
Free digital marketing course

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here