Home blog Free keyword Research Tool for blogger : Free में कीवर्ड रिसर्च

Free keyword Research Tool for blogger : Free में कीवर्ड रिसर्च

1390
6
SHARE
Free keyword Research Tool for blogger
Free keyword Research Tool for blogger

Free keyword Research Tool for blogger : यदि आप गूगल में सर्च कर रहे  keyword research tool free, free keyword research tool, keywords tools, keyword tools free तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां आप आसानी से फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

Free keyword Research Tool for Blogger

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों यदि आप यूट्यूब पर हैं या फिर ब्लॉगर हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है। free keywords tool

Keyword Research Tool

Free keyword Research Tool : किसी भी ब्लॉगर या यूट्यूब से पूछा जाए। कीवर्ड रिसर्च टूल क्या है? कीवर्ड रिसर्च एक ऐसा टूल है जिसकी सहायता से हम इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले कीवर्ड के विषय में अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त करते हैं। जैसे keyword SEO difficulty, search volume, CPC इत्यादि।

Keyword Research free Tool

ब्लॉगर आपको बताएंगे कि ब्लॉग पर पोस्ट बनाने या फिर यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए कीवर्ड रिसर्च का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Free Keyword Research Tool दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कीवर्ड रिसर्च के लिए एक ऐसा Tool जिसके माध्यम से आप कीवर्ड वॉल्यूम और सीपीसी की जानकारी आसानी से बिना ₹1 खर्च किए प्राप्त कर सकते हैं।

Free Keyword Research Tool :  फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

Step 1– कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए बटन लिंक पर क्लिक करना है ‌

Keyword Research Tool

 

Free keyword research Tool
Free keyword research Tool

 

Step 2– आपके सामने ऊपर में दिए गए चित्र जैसा एक पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें आपको सबसे पहले Country को सेलेक्ट करना है, जहां के लिए आप कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं। उसके बाद वांयी ओर दिए गए बॉक्स में अपना कीबोर्ड टाइप करें।

Step 3– Test पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कीवर्ड का लिस्ट आ जाएगा। उसमें आपको कीवर्ड का वॉल्यूम तथा सीपीसी दिखाया जाएगा।

Free keyword research Tool
Free keyword research Tool

Click on Keyword Research Tool Button given Below

Keyword Research Tool

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here