Home Mobile Phones Realme GT Neo 5 full specification : सिर्फ 80 Sec में 20%...

Realme GT Neo 5 full specification : सिर्फ 80 Sec में 20% चार्ज होने वाला Realme GT Neo 5 मोबाइल 16GB RAM के साथ लॉन्च, जाने खासियत

770
0
SHARE
Realme GT Neo 5 full specification
Realme GT Neo 5 full specification

Table of Contents

Realme GT Neo 5 full specification : सिर्फ 80 Sec में 20% चार्ज होने वाला Realme GT Neo 5 मोबाइल 16GB RAM के साथ लॉन्च, जाने खासियत

Realme कंपनी के द्वारा Realme GT Neo 5 मोबाइल को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को चीन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ लाया गया हैं।

इस मोबाइल की खासियत यह है कि इस हैंडसेट के साथ दो चार्जिंग वैरीअंट दिया गया है। जिसमें से एक 150W फास्ट चार्जिंग और साथ ही दूसरा 240W फास्ट चार्जिंग है।

इस फोन का डिस्प्ले 1.5k है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। इस मोबाइल के साथ Sony IMX890 मेन कैमरा सेंसर और Turbo RAW फीचर दिया गया है।

इस मोबाइल से संबंधित स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ साथ विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है तो इस मोबाइल के विषय में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Realme GT Neo 5 feature and specification

आइए सबसे पहले इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं, तो Realme GT Neo 5 मोबाइल डिस्प्ले 6.74 इंच का 1.5K दिया गया है, जो AMOLED पैनल है।

इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है और साथ में इसका रिजॉल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल दिया गया है।

Realme GT Neo 5 मोबाइल Android 13 पर आधारित आधारित Realme UI 4.0 स्किन के साथ ऑपरेट होता है और इसके साथ NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।

कंपनी के द्वारा इस मोबाइल के रियर में RGB LED दिया गया है, जो नोटिफिकेशन लाइट के रूप में काम करता है। मोबाइल का बैटरी 20% से कम होने पर यह लाल रंग में चमकने लगता है।

यदि प्रोसेसर की बात करें तो यह मोबाइल Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ Adreno GPU 730 सहित लाया गया है।

Realme GT Neo 5 Camera pixel density

आइए अब इस मोबाइल के कैमरा की ओर नजर डालते हैं।

यदि कैमरा की ओर देखे तो Realme GT Neo 5 मोबाइल के साथ 50MP का Sony IMX890 मेन सेंसर और इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का माइक्रोसेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल के साथ फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

Realme GT Neo 5 charging system

इस मोबाइल का बैटरी 240W मॉडल में 4,600mAh क्षमता का बैटरी दिया गया है और इसके साथ 20V/12A एडेप्टर भी दिया गया है।

इसके बैटरी के विषय में कंपनी के द्वारा कहा गया है कि शून्य से 20% तक 80 सेकंड में, शून्य से 50% तक सिर्फ 4 मिनट में और शून्य से 100% तक 10 मिनट में चार्ज हो सकता है।

150W चार्जिंग वेरिंएट के साथ 5,000mAh बैटरी दिया गया है और इसके साथ में 20V/8A का एडप्टर दिया गया है। इसके साथ में VOOC और SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल किया गया है।

Realme GT Neo 5 Price and availability

Realme GT Neo 5 मोबाइल फोन को कंपनी ने पर्पल फैंटेसी, सैंक्चुरी व्हाइट और झोऊ येही (ब्लैक) कलर वेरिएंट्स कल ऑप्शन के साथ लांच किया है।

इसके साथ में 2 चार्जिंग वेरिएंट्स को शामिल किया गया है। जिसमें पहला वेरिएंट 150W फास्ट चार्जिंग का है, वहीं पर दूसरा का वैरिएंट 240W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

अब यदि 240W फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल मोबाइल के कीमत की बात करें तो लगभग ₹39000 इसका कीमत रखा गया है, जिसके साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता दिया गया है।

इस मोबाइल का एक अन्य वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज क्षमता के साथ लाया गया है जिसका कीमत लगभग ₹42600 है।

Realme GT Neo 5 के 150W चार्जिंग सपोर्ट वाला मोबाइल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता के साथ लगभग ₹30400 लाया गया है।

वहीं पर इसका एक अन्य वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता वाला मोबाइल की कीमत लगभग ₹32900 रखा गया है।

इसी के साथ Realme GT Neo 5 के एक और वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत लगभग ₹35200 रखा गया है।

Realme GT Neo 5 full specification
Realme GT Neo 5 full specification

Related searches on Google
realme gt neo 5 price, realme gt neo 5 240w, realme gt neo 5 in india, realme gt neo 5 5g, realme gt neo 5 240w price in india, realme gt neo 5 gsmarena, realme gt neo 5 pro, realme gt neo 5 specs


>>>>>>>>>>>>

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here



Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile phones से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


atozsk
Atozsk

Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here