Animal AI Face Kaise Banaye? | आसान तरीका हिंदी में | Newsviralsk
आजकल आप लोग सोशल मीडिया पर इस प्रकार का इमेज देखते हैं। जिसे आंख बंद करके देखने पर संबंधित व्यक्ति नजर आने लगता है।
आपने ऐसी फोटोज़ जरूर देखी होंगी जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं। लोग सेलिब्रिटीज या अलग-अलग चेहरे को Animal AI Face में बदलकर पोस्ट करते हैं, और ये फोटोज़ खुद-ब-खुद वायरल हो जाती हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Animal AI Face कैसे बना सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Hugging Face और AI Photos Kya Hai?
ये फोटोज़ ऐसी होती हैं जो पहली नज़र में कन्फ्यूज़ कर देती हैं। इन तस्वीरों में जानवरों, पेड़ों और इंसानी चेहरे को एक अनोखे ढंग से मिक्स किया जाता है।
अगर आप अपनी आंखें 75% तक बंद करके देखें, तो ये साफ नजर आता है कि तस्वीर इंसानी चेहरे जैसी है। लेकिन जब आप ध्यान से देखें, तो इसमें जानवरों और पेड़ों के डिजाइन दिखते हैं।
अगर आप ऐसी फोटो बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसका प्रोसेस।
Animal AI Face Kaise Banaye?
1. लिंक पर क्लिक करें:
इस आर्टिकल में एक लिंक दिया गया है जिसका नाम “Create Photo” है। उस पर क्लिक करें।
2. वेबसाइट पर जाएं:
लिंक पर क्लिक करते ही आप एक वेबसाइट पर पहुंचेंगे, जहां से आप अपनी फोटो बना सकते हैं।
3. फोटो अपलोड करें:
आपको Upload का ऑप्शन मिलेगा।
अपनी फोटो अपलोड करें। ध्यान दें कि आपका बैकग्राउंड सफेद (White) होना चाहिए।
सफेद बैकग्राउंड से आपका चेहरा आसानी से डिटेक्ट होगा। अगर बैकग्राउंड साफ नहीं होगा, तो वेबसाइट आपकी फोटो सही से नहीं बना पाएगी।
4. Face Detect ऑप्शन ऑन करें:
यह सुनिश्चित करें कि Face Detect का ऑप्शन ऑन हो।
AI Photo बनाने का प्रोसेस
1. फोटो अपलोड करने के बाद एक टेक्स्ट बॉक्स आएगा। इसमें आप कोई भी शब्द जैसे “Cow”, “Tree” आदि लिख सकते हैं।
2. शब्द लिखने के बाद Run पर क्लिक करें।
3. अगर Error आए, तो घबराएं नहीं।
Current पर क्लिक करके 3-4 बार ट्राई करें।
कभी-कभी वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक की वजह से ये दिक्कत आती है।
4. 2-3 मिनट का इंतजार करें। इसके बाद आपकी फोटो तैयार हो जाएगी।
5. ऊपर दिए गए Download ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी फोटो डाउनलोड करें।
समस्या और समाधान
हमने यह प्रोसेस इतनी आसानी से समझाया है कि आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर फिर भी कोई समस्या आती है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
अब देर किस बात की? Animal AI Face बनाएं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करें!