LIC के Jeevan Lakshya स्कीम policy के क्या है फायदे जाने
LIC ke Jeevan Lakshya Policy
Life insurance पॉलिसी में हमेशा हम ऐसे पॉलिसी को देखते हैं जिसमें धारक की मृत्यु के बाद पॉलिसी का पूरा हिसाब कर दिया जाता है।
किंतु Jeevan Lakshya LIC का एकमात्र ऐसा पॉलिसी है जिसमें धारक के मृत्यु के बाद भी बिना प्रीमियम दिए पॉलिसी चलती रहती है और फिर मैच्योरिटी का समय पूरा होने पर नॉमिनी को बोनस के साथ साथ पूरी रकम प्रदान करती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि पॉलिसी अवधि के दौरान उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए भी कैशबैक देती है।
Jeevan Lakshya को कन्यादान पॉलिसी के नाम से भी जानते हैं क्योंकि हर एक पिता अपनी बेटी की शिक्षा और विवाह हेतु धन संचित करते हैं। उनके मरणोपरांत भी बेटी की शादी धूमधाम से हो इसलिए जीवन लक्ष्य LIC का बेहतरीन पॉलिसी है।
यदि आप Jeevan Lakshya पॉलिसी में निवेश कर रहे हैं तो इनकम टैक्स में डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें
- Insurance क्या है? यह कितने प्रकार के होते है? | Life insurance in Hind
- Insurance के विषय में संपूर्ण जानकारियां हिंदी में
- Insurance Job in India | Insurance company in India | भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में jobs





Views Today : 31
Views Yesterday : 191
Views Last 7 days : 1245

