Home समाचार Insurance Job in India | Insurance company in India | भारत में...

Insurance Job in India | Insurance company in India | भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में jobs

2559
9
SHARE
Insurance Job in India
Insurance Job in India in Hindi

Insurance Job in India, Insurance company in India : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज हम आपके साथ  चर्चा करेंगे कि Insurance सेक्टर में सैलरी कितनी मिलती है?

भारत में कुल कितनी Insurance कंपनियां है? इन कंपनियों को कितने सेक्शन में बांटा गया है और किस सेक्टर की सैलरी किस हिसाब से बनती‌‌ है।

Read MoreLife Insurance आपके लिए क्यों जरूरी है | जीवन बीमा लेने का उचित समय

 Insurance सेक्टर में सैलरी के बारे में

इंश्योरेंस सेक्टर में आप को सैलरी का ग्रोथ जो है 1 साल में, 2 साल में, 3 साल में, 4 साल में, 5 साल में, किस तरीके का बढ़ता है यह आप जब जानेंगे और देखेंगे तो आपकी सारी चीजें क्लियर हो जाएंगे .

जैसा कि आप जानते हैं कि Insurance हमेशा फाइनेंशियल लॉस को पूरा करने के लिए ही बनाया गया है, यह एक ऐसा नियम जो हमारे फाइनेंशियल लॉस को पूरा करने का एक तरह से वादा करता है।

Insurance Sector में सैलरी कितनी मिलती है?

सैलेरी Insurance सेक्टर की बात करें तो अगर आपको 0 से 1 साल का अनुभव है, तो इसमें आप को 1 लाख 20 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक 1 साल का सैलरी पैकेज होगा।

3 से 4 साल का अनुभव अगर आपको हो जाता है, तो फिर आपको यह 3 लाख से लेकर 4 लाख तक का सालाना पैकेज होगा।

अगर 6 से 8 साल का अनुभव हो गया तो आपको 7 लाख से 10 लाख रुपए मिलेगा,
और 12 से 15 साल का अगर अनुभव है Insurance सेक्टर में तो आपको 15 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक यह मिलेगा आपको सालाना पैकेज।

Read MoreInsurance kya hai 

तो आप देख सकते हैं इसीके अनुसार आप मासिक सैलरी निकाल सकते हैं.

Insurance Job in India
Insurance Job in India

 भारत में कुल कितनी कंपनियां है? और ये कैसे कार्य करती है ?

अगर Number of Insurance company in India की बात करें तो कुल 57 कंपनी रजिस्टर्ड है, लिस्टेड है, और इनमें से इन कंपनी को इंश्योरेंस के नेचर के आधार पर इसको दो भागों में बांटा  गया है।

पहले पार्ट जिसे हम LIC या Life Insurance कहते हैं। यह जीवन बीमा करता है, और इन जीवन बीमा की कंपनियों की भारत में कुल संख्या 24 है, और Non Life Insurance (General Insurance) जो है, यह आपकी 33 कंपनियां है।  जैसे कि आपका और भी बीमा होता है, आपके गुड्स का, आपके प्रोडक्ट का, आपके कार का, आपके बाइक का यह सब नन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में आ जाती है।  कुल मिलाकर के 57 कंपनियां भारत में work करती है ।

LIC और GIC के विषय में जानते है

एलआईसी का मतलब होता है Life Insurance corporation (LIC ) यह केवल जीवन बीमा ही कर सकता है और GIC जो होता है.  General Insurance Corporation होता है और यह किसी भी तरह का Insurance / Life Insurance को छोड़कर यह कार का,  प्रोडक्ट का, दुकान का यह कुछ भी इंश्योरेंस कर सकते हैं, और सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात है यह है कि 2020 तक Insurance कंपनी का Business भारत में 280 बिलियन होने की संभावना है। क्योंकि Insurance सेक्टर काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है।

Read more – बीमा क्या है? Click here


इसे भी पढ़ें: —

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test — CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here