Home Exam success tips Success Story in Hindi : कोशिश से जीत पक्की होती है

Success Story in Hindi : कोशिश से जीत पक्की होती है

1497
0
SHARE
Koshish Se Jeet pakki
Koshish Se Jeet pakki success story

Success Story in Hindi : कोशिश से जीत पक्की होती है

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल newsviralsk में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं Success Story in Hindi, motivational story in Hindi, safalta ki kahaniyan तो आप सही जगह पर आए हैं।

आज के लेख में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं सफलता की ऐसी कहानी जिसे पढ़ने के बाद आप पढ़ाई पर टूट पड़ेंगे।

Success Story in Hindi : कोशिश से जीत पक्की होती है

एक गांव में एक साधु रहते थे। वह गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए थे। गांव के लोग साधु का मान सम्मान करने में कुताही ही नहीं करते।

साधु का गुण था जब वह नाचते तो बारिश होने लगती है। किसानों को जब बारिश की जरूरत होती, उस महात्मा के सामने जाकर प्रार्थना करने लगते।

महात्मा बहुत दयालु प्रवृत्ति के थे, किसानों को देखते ही वह उठ खड़े होते और नाचने लगते, कुछ देर नाचने के बाद वर्षा होना शुरू हो जाती। यह बात गांव के अलावे दूसरे दूसरे गांव में भी फैलने लगे। महात्मा नाचते हैं और वर्षा होती है… वाह क्या बात है

दूसरे दूसरे गांव से लोग उस महात्मा को देखने के लिए आते, उससे आशीर्वाद लेते। उस महात्मा को तनिक भी गर्व नहीं था। वह अपना कर्म करते थे। आपने तपोबल से परोपकार करते थे।

सभी जगह अच्छे और बुरे प्रवृत्ति के लोग रहते हैं एक दिन, महात्मा का परीक्षा लेने के लिए चार लड़के आए । उसे जब इस बात का पता चला कि महात्मा के नाचने पर बारिश होती है तो उसे विश्वास ही नहीं होता।

वे लड़के बोले, “जब महात्मा के नाचने से बारिश होती है तो हमलोग भी नाचेंगे तो बारिश निश्चित ही होगी। ” और उस महात्मा को चैलेंज कर दिया।

अगले दिन गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए। चारों लड़के नाचना शुरु कर दिये, एक लड़का आधा घंटा नाचने के बाद बैठ गया, दूसरा लड़का एक घंटे नाचने के बाद बैठ गया, डेढ से 2 घंटे में सभी लड़के नाचना बंद कर दिए और नीचे बैठ गए। बारिश नहीं हुई….

अब बारी उस महात्मा की थी। महात्मा नाचना शुरु कर दिया, अन्य दिनों के मुकाबले बहुत देर तक नाचे, बारिश नहीं हुई। ‌ महात्मा नाचना नहीं बंद किए, वे अभी भी नाच रहे हैं, नाचते-नाचते शाम हो गया । काफी अधिक देर तक नाचने के बाद बादलों की करकराहट शुरू हो गई। और देखते ही देखते बारिश होने लगी।

चारों लड़के इस नजारा को देखकर काफी आश्चर्यचकित होने लगे। वे उस महात्मा की चरणों में आकर गिर गए और पूछने लगे बाबा यदि आपके नाचने से बारिश हो सकती है तो हमलोगों के नाचने से बारिश क्यों नहीं हुई…

महात्मा उसे उठाकर सामने बिठाए और बोले बेटा- तुम लोगों के नाचने और हमारे नाचने में छोटा सा फर्क है। तुम लोग नाचते-नाचते थक कर बैठ गए ना..

बात सही है यदि तुम लोग भी विश्वास के साथ निरंतर नाचते रहते तो आज वर्षा निश्चित रूप से होती…

चलो बताता हूं मैं नाचते समय अपने मन में क्या ख्याल रखा था। मेरे मन में दो ख्याल चल रहा था।
पहला- मैं नाचूंगा तो बारिश अवश्य होगी और दूसरा- ख्याल मैं तब तक नाचता रहूंगा जब तक बारिश ना हो जाए।

क्या तुम लोगों के मन में ऐसा ख्याल था..

नहीं, यदि तुम लोगों के मन में यह दो ख्याल रहता तो आज तुम लोग भी यह चमत्कार दिखा सकते जो मैं दिखा रहा हूं।

सीख

खुद पर यकीन रहना और सफलता होने तक कोशिश नहीं छोड़ना।
क्योंकि आपकी कोशिश ही एक दिन सफलता के लिए उस मुकाम तक पहुंचाएगी।

Koshish Se Jeet pakki
Koshish Se Jeet pakki success story

Success Story in Hindi : कोशिश से जीत पक्की होती है

हिंदी कहानियां >>>>>> लेखक– राजहंस

जीवनी (Biography) >>>> लेखक– राजहंस


Hindi story by Rajhans Kumar
Hindi story by Rajhans Kumar Sammam patra

हिंदी कविता >>>>>  राजहंस


  • कविता & कहानियां पढ़ने के लिए   CLICK Here
  • करंट अफेयर्स —- CLICK Here
  • सामान्य ज्ञान (GK & GS) —  CLICK Here

Newsviralsk Mega Test
Newsviralsk mega test

नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here