Home bioessay Poonam Mishra Biography | पूनम मिश्रा की जीवनी

Poonam Mishra Biography | पूनम मिश्रा की जीवनी

11097
14
SHARE
Poonam Mishra biography
Poonam Mishra biography

Poonam Mishra Biography In Hindi | पूनम मिश्रा की जीवनी: इस पोस्ट में हम आपके साथ चर्चा करेंगेे- Poonam Mishra Biography, Poonam Mishra ke gane, Poonam Mishra Bhakti geet, Poonam Mishra Bhagwati geet, Poonam Mishra ka nachari, Poonam Mishra Facebook & YouTube विडियो के विषय में।

इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाने का प्रयास करें।

Poonam Mishra Biography पूनम मिश्रा (जीवनी)

आज मैं आप सभी पाठक वृंद के समक्ष पारंपरिक मैथिली गायिका सुश्री पूनम मिश्रा जी की जीवनी (poonam mishra biography) प्रस्तुत करने जा रहा हूं।

मिथिला क्षेत्र के अनमोल रत्न पूनम मिश्रा के विषय में जानने की इच्छा किसे नहीं होगा। इसलिए मैं उनके संगीतमय जीवन यात्रा के विषय में जो कुछ भी जाना, उसे आप सभी पाठकों के मध्य ( poonam mishra biography) के रूप में बांटने का प्रयास कर रहा हूं।

केवल इक्कीस साल की आयु से ही मैथिली पारंपरिक लोकगीत गायन के क्षेत्र में सक्रिय रहीं, पूनम मिश्रा जी अनगिनत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनी हुई है।

Poonam Mishra biography
Poonam Mishra biography

इन्होंने मिथिला क्षेत्र के सांस्कृतिक विचारधाराओं को अपने पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास की है। मिथिला क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर के उन्नयन हेतु उन्होंने अपने गीत संगीत के माध्यम से प्रयासरत रही हैं।

मिथिला क्षेत्र में बालिकाओं और महिलाओं को गीत संगीत के क्षेत्र में आगे लाने हेतु वाह गीत संगीत की शिक्षा भी उन्हें प्रदान कर रही हैं। जिससे मिथिला क्षेत्र में भी अच्छे-अच्छे गायिका उभर कर सामने आए।

वैसे तो मिथिला क्षेत्र में गीत संगीत के प्रति बच्चों में बालपन से ही स्नेह रहा करता है। लेकिन पूनम मिश्रा जी जैसे लोग उन बच्चे को निखार कर आगे लाने के लिए जो प्रयास कर रही हैं, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं ।‌

Poonam Mishra biography
Poonam Mishra biography

जीवन के अनेकों उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए पूनम मिश्रा जी आज उस मुकाम पर पहुंची है जहां पर उन्हें चाहने वालों की संख्या आज लाखों-करोड़ों में है।

उन्होंने अपनी जीवन का एक-एक पल गायिकी को ही समर्पित किया है। पूनम मिश्रा की प्रसिद्धि आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है उनकी लोकप्रियता दिन दोगुना ना रात चौगुना बढ़ रही है।

पूनम मिश्रा जी अपनी छोटी सी आयु (लगभग आठ वर्ष ) में ही मिथिला विभूति पर्व समारोह में गौरवशाली मंच पर आसीन हो अपनी प्रस्तुति दी थी।

वह एक सुप्रसिद्ध पारंपरिक लोक गायिका हैं। गायिकी के क्षेत्र में उन्हें उनकी उत्कृष्ट गायन शैली के कारण ढ़ेर सारे अवार्ड्स भी मिले हैं।

पूनम मिश्रा मैथिली लोकगायिका के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में लोकप्रिय और प्रख्यात हैं। उन्होंने कई चर्चित मैथिली फिल्म

-“हमर मिथिला” एवं

-“जेहने साउस तेहने पुतोहू”

में बहुत ही जबरदस्त हिट गाने गाई हैं। इतना ही नहीं वह बतौर अभिनेत्री के रूप में भी खुद को स्थापित किया है।

पूनम मिश्रा (Poonam Mishra) जी का जन्म 4 फरवरी 1987 को बेनीपट्टी प्रखंड के मनपौर गाँव में हुआ था, जो मधुबनी जिला में अवस्थित है। पूनम मिश्रा मात्र तीन या चार वर्ष की उम्र में ही गीत संगीत का अभ्यास प्रारंभ कर दिया था। क्योंकि उन्हें गीत संगीत में रुचि बचपन से ही था।

पूनम मिश्रा जी के पिता बहुत अच्छे संगीतज्ञ थे। वह हारमोनियम बजा कर जब अभ्यास करते तो पूनम वहां जाकर बैठ जाती थी। फिर पिताजी के अंगुली थाम कर पूनम ने लगभग छह वर्ष की आयु में ही मंच पर गायन की राह पकड़ ली।

Poonam Mishra biography
Poonam Mishra biography

उनके छह भाई-बहन हैं।पूनम मिश्रा जी एल.एन.एम.यू. दरभंगा से डबल ग्रेजुएट हैं। पूनम मिश्रा की शादी झंझारपुर अनुमंडल के मधेपुर प्रखंड स्थित प्रसाद गांव के शंकर कुमार झा के संग हुआ।

हालांकि उनके ससुराल (प्रसाद) में संगीत के प्रति कद्र तो है लेकिन संगीत से सीधा संबंध नहीं रहा है। उनकी गायन शैली से प्रभावित होकर ही ससुराल वालों ने उन्हें अपने घर के लिए स्वीकृत किया और उन्हें बहू बनाने का फैसला किया ।

पूनम मिश्रा अपने स्वर में लगभग 80 से अधिक एल्बम बना चुकी हैं , जो लोगों के दिलों पर दसकों से राज कर रहा है। इन सभी में सबसे सुपरहिट एल्बम “मनमोहन दूल्हा” है जो वैवाहिक कार्यक्रमों में लगभग सभी जगहों पर बजाई जाती है।

इनके अन्य एल्वम जैसे :-

* “भगवती वंदना”,

* “सोहर-समदाउन”,

* “दुर्गा महिमा”,

* “दुलरुआ बौवा”एवं

* “दूल्हा-दुल्हिन”

इत्यादि

को भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली।

 

पूनम मिश्रा जी को अनेकों सोशल मीडिया जैसे वाट्एप, फेसबुक,टुईटर और इंस्टाग्राम आदि पर भी काफी लोकप्रियता प्राप्त हुआ। उनके गानों को लाखों-करोड़ों की तादाद में लोग देखते और सुनते हैं।

Poonam Mishra biography
Poonam Mishra biography

आज युट्यूब पर पूनम मिश्रा के स्वर में आप हजारों गीत सुन और देख सकते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार है।

01. “जहिये स गेलखिन सजना” : -10000000+ Views.

02.“विनती सुनियौ हे महारानी”. : -10000000 + Views.

03.“बाबा रचि-रचि लिखबै यौ” : -10000000+ Views.

04.“पिया परदेश गेलै”. : -9000000 + Views.

05.“राजा जनक जी के एक बेटी सीता” :-17 मिलियन Views.प्राप्त हुए हैं।

पूनम मिश्रा जी पारंपरिक मैथिली गीत का स्टेज शो मिथिला से लेकर निम्नलिखित शहरों में किए हैं और मिथिला क्षेत्र को गोरवान्वित किया है:-

*पटना,

* दिल्ली,

*मुम्बई,

*कोलकाता,

*हैदराबाद,

*बिलासपुर,

*रांची,

*जमशेदपुर,

*अमृतसर,

*गुवाहाटी,

*काठमांडू,

*इंदौर

इन सारे जगह समेत कई राज्यों व महानगरों में भी स्टेज शो परफॉर्म कर चुकी है। पूनम मिश्रा जी का पसंदीदा गायक बेहतरीन पार्श्व गायक “उदित नारायण ” है।

इतना ही नहीं गायिका शारदा सिन्हा व महान गायिका लता मंगेशकर जी को पूनम अपना आदर्श मानती है। कइ महिलाओं व बालिकाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन चुकीं पूनम जी से नई पीढ़ी प्रेेरणा लेकर गायन के क्षेत्र में अपना कैरियर तालाशने सफल हो रही है।

Poonam Mishra ke gane

जोहिया स गेलखिन सजना निन्न उरि गेल — 10 मीलीयन +

बौआ बर दुलारू छै ये हेमा —-1.7 M+

पिता संग पाबनि ( मधुश्राबनी गीत)

रिमझिम बरसे पनिया –लोकगीत

ट्रेन स बलम के मंगादे भौजी — लोकगीत

इत्यादि और भी गाने हैं जिसे आप सुन और देख सकते हैं।

Poonam Mishra Bhakti geet

बम भोला —शिव भजन

अरे बाप रे बाप— शिव भजन

शिव विवाह — विवाह गीत

Poonam Mishra Bhagwati geet

दौरू दौरू आहे जननी — भगवती गीत

मां कहने दिन केलिए — भगवती गीत

कोरोना भगाऊ दुर्गा— भगवती गीत

Poonam Mishra ka nachari

बम भोला —शिव भजन
अरे बाप रे बाप— शिव भजन

इत्यादि और भी गाने हैं जिसे आप सुन और देख सकते हैं।

Poonam Mishra Facebook

Facebook Click Here

Poonam Mishra यूट्यूब चैनल के नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।


मुझे आशा है कि आप सभी पाठकों को पूनम मिश्रा की जीवनी(poonam mishra biography) जरूर पसंद आया होगा।
‌ धन्यवाद

संकलन— राजहंस

गायक राम बाबू झा का जीवन परिचय

विकास झा VJ जीविनी click here

इसे भी पढ़ें 

करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

12 वी Arts के Objective Question answerCLICK Here

Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here