Home bioessay Sachin Tendulkar Biography in Hindi, Height, Age, Wife, House

Sachin Tendulkar Biography in Hindi, Height, Age, Wife, House

2662
9
SHARE

Sachin Tendulkar Biography, Height, Age, Wife, House: Sachin Tendulkar Biography in Hindi Language, Sachin Tendulkar wife, Sachin Tendulkar age, height, house, records, awards son and daughter इत्यादि। यदि ऑनलाइन सर्च करते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां सचिन तेंदुलकर की जीवनी विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Sachin Tendulkar Biography, Height, Age, Wife, House

सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) जिस का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय क्रिकेटर हैं।

वह अपने बल्लेबाजी से सैकड़ों कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट ही नहीं बल्कि एक दिवसीय क्रिकेट दोनों प्रकार के क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

वे टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाएं है और 15,000 से अधिक रन बनाने वाले विश्व का इकलौता क्रिकेटर है। इतना ही नहीं एक दिवसीय क्रिकेट में भी उन्हें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का गौरव प्राप्त है।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और फिर उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से नवाजा गया। सचिन तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने वाले पहला भारतीय खिलाड़ी हैं।

सचिन तेंदुलकर विश्व का पहला खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट में 100 शतक लगाए। इतना ही नहीं वे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित होने वाले इकलौता क्रिकेटर हैं। उन्हें 2008 में पद्म विभूषण पुरस्कार भी दिया जा चुका है ।

विश्व क्रिकेट के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं जिसका विश्व में करोड़ों प्रशंसक हैं वे लोग उसे प्यार से मास्टर ब्लास्टर या लिटिल मास्टर कह कर पुकारते हैं। उनका जन्म राजापुर के सारस्वत ब्राह्मण परिवार में 24 अप्रैल 1973 को हुआ।

उनका पिता “रमेश तेंदुलकर” उनका नाम “सचिन” अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा। उनके बड़े भाई का नाम अजीत तेंदुलकर, नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविताई तेंदुलकर है।

सन् 1995 में उनका विवाह अंजली तेंदुलकर से हुआ जो पेशे से डॉक्टर है। सचिन तेंदुलकर को दो संतान है पुत्री का नाम सारा और पुत्र का नाम अर्जुन है। सचिन अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट 14 वर्ष की आयु में मुंबई के लिए खेला था। और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 15 नवंबर 1989 को पदार्पण किया।

वह अपना पहला एकदिवसीय मैच भी 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला। वह एकदिवसीय मैच में 18000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

-: विश्व कीर्तिमान :-

01.विश्व क्रिकेट में एक सौ शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी ।

02.अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड।

03. वनडे में सबसे ज्यादा 18426 रन ।

04.वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक ।

05.वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व क्रिकेट इतिहास का पहला क्रिकेटर।

06. वनडे में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे।

07. विश्व कप में सबसे ज्यादा रन।

08. अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों (टेस्ट, वनडे T20) में सबसे अधिक 34357 रन बनाने वाले खिलाड़ी।

09. टेस्ट क्रिकेट में विश्व के पहला बल्लेबाज जो 13000, 14000 और 15000 रन पूरा किए।

10.टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 15921 रन।

11. टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक।

12. विश्व में सबसे अधिक अर्ध शतक और शतक बनाने वाले खिलाड़ी।

13. विश्व में सबसे ज्यादा रन।

-: सम्मान और पुरस्कार  राष्ट्रीय सम्मान :-

01. भारत रत्न (40 वर्ष की आयु में ):-2013

02. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार :-1997 – 1998

03. पद्म विभूषण अवार्ड:-2008

04.अर्जुन पुरस्कार :-1994

05.पद्मश्री अवार्ड:- 1999

06.महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार :-2001

*अन्य सम्मान*

01. विज्डन क्रिकेटर:- 1997

02.प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट( विश्वकप 2003 ):-2003

03.विश्व वनडे एकादश में शामिल (आईसीसी):- 2004, 2007, 2010

04. विश्व टेस्ट एकादश में शामिल (आईसीसी):- 2009, 2010, 2011

05.पीपुल्स च्वाइस अवार्ड (लंदन में ):-2010

06. विज्डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर:- 2010

07. आईसीसी अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए )और सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी :-2010

08. एलजी पीपुल्स चॉइस अवार्ड:- 2010

09. भारतीय वायु सेना के द्वारा दिया गया मानद ग्रुप कैप्टन उपाधि:- 2010

10. सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर (बीसीसीआई द्वारा):- 2011

11.विज्डन इंडिया आउट स्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड:- 2012

12.सचिन तेंदुलकर का एक डाक टिकट भारतीय पोस्टल सर्विस के द्वारा जारी किया गया।

Sachin Tendulkar Biography in Hindi Language

Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर की जीवनी)

Sachin Tendulkar and Anjali
Sachin Tendulkar and Anjali

Sachin Tendulkar Full Name (पूरा नाम)—- Sachin Ramesh Tendulkar (सचिन रमेश तेंदुलकर)

माता का नाम (Mother Name)– Rajni Tendulkar ( रजनी तेंदुलकर)

पिता ( Father)– रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar)

Sachin Tendulkar Born (जन्म)— 24 April 1973 (Age— 47year)

Bombay (now Mumbai), Maharashtra  India

Nickname– Little Master & Master Blaster

Sachin Tendulkar Height (ऊंचाई) — 1.65 m (5 ft 5 in)

Batting— Right-handed

Bowling— Right-arm  medium, leg break, off break

Role— Batsman

Sachin Tendulkar wife (पत्नी)– Dr Anjali (अंजलि)

Tendulkar wife Age — 52 years ( 10 November 1967)

Sachin Tendulkar son and daughter Arjun and Sara

Sachin Tendulkar son (बेटा)— Arjun Tendulkar(अर्जुन तेंदुलकर) ( Height — 1.65 m)

Sachin Tendulkar Son Age (उम्र)— 20 years (24 September 1999)

Sachin Tendulkar Daughter Name (बेटी)— Sara Tendulkar (सारा तेंदुलकर) ( Height–1.63 m)

Sachin Tendulkar Daughter Age (उम्र) —  22 years ( 12 October 1997)

Sachin Tendulkar Movies— Sachin: A Billion Dreams

Production company– 200 NotOut Productions and Carnival Motion Pictures

Distributed by—-AA Films Cineestan AA Distributors

Release Date— 26 May 2017

Country—India

Sachin Tendulkar facebook —

 https://www.facebook.com/SachinTendulkar

Sachin Tendulkar school name  –    शारदाश्रम विश्वविद्यालय

Sachin Tendulkar New House     –   सचिन नया घर अब – बांद्रा वेस्ट, पैरी क्रॉस रोड पर

Sachin Tendulkar Twitter —  CLICK Here

Sachin Tendulkar Twitter —  CLICK Here

Note:– Sachin Tendulkar biography in Hindi पोस्ट का कंटेंट हम विकिपीडिया और इंटरनेट से संग्रह किये है। वैसे तो पोस्ट लिखते समय पूर्ण  सावधानी रखने का प्रयास किया, किंतु इसमें कुछ त्रुटि रह गया हो तो आप हमें जरूर कमेंट के माध्यम से बताएं। हम शीघ्र अपडेट कर देंगे।

✍️संग्रह कर्ता — राजहंस कुमार  ✍️

? इसे भी पढ़ें ?

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?12 वी Arts के Objective Question answerCLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here