Home Mobile Phones Honor Play 40 Plus full specifications : 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी...

Honor Play 40 Plus full specifications : 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Honor Play 40 Plus मोबाइल हुआ लॉन्च, जाने कीमत ।

581
0
SHARE
Honor Play 40 Plus full specifications
Honor Play 40 Plus full specifications

Honor Play 40 Plus full specifications : 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Honor Play 40 Plus मोबाइल हुआ लॉन्च, जाने कीमत ।

Honor Play 40 Plus मोबाइल को लॉन्च कर दिया गया है। Honor Play सीरीज के अंतर्गत आने वाले इस स्मार्टफोन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 700 SoC शामिल किया गया है।

Honor Play 40 Plus चार अलग कलर और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।  जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा दिया है। 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला बैटरी दिया गया है।

Honor Play 40 Plus मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Honor Play 40 Plus feature and specifications

यदि Honor Play 40 Plus मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात किया जाए तो यह मोबाइल Android 12 पर आधारित Magic UI 6.1 सिस्टम के साथ कार्य करता है ।

प्रोसेसर के लिए इस मोबाइल के साथ Octa Core MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है।

यदि Honor Play 40 Plus की डिस्प्ले की ओर देखें तो इस मोबाइल के साथ 6.74 इंच की IPS Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है।  इसका रिजॉल्यूशन 720×1600 और रिफ्रेश रेट 90Hz दीया है।

Honor Play 40 Plus camera

यहां पर हम Honor Play 40 Plus मोबाइल की कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल का पहला कैमरा 50MP, f/1.8 अपर्चर के साथ 2 MP का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल के साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Honor Play 40 Plus connectivity

कनेक्टिविटी की ओर देखे तो Honor Play 40 Plus मोबाइल के साथ 5G, Bluetooth v5.1, Wi-Fi 802.11, NFC, USB OTG, GPS, USB Type C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक शामिल किया गया है।

सेंसर की ओर देखे तो इस मोबाइल में कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Honor Play 40 Plus battery capacity

यदि Honor Play 40 Plus मोबाइल कि बैटरी क्षमता की ओर देखें तो इस मोबाइल के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh क्षमता की बैटरी दिया गया है।

Honor Play 40 Plus price and availability

Honor Play 40 Plus मोबाइल की कीमत की ओर देखें तो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत लगभग ₹13700 है।

इस मोबाइल के कलर ऑप्शन की ओर देखें तो यह मोबाइल Charm Sea Blue, Magic Night Black, Titanium Empty Silver और Xianxia Purple कलर के साथ उपलब्ध है।

Honor Play 40 Plus मोबाइल कि ग्लोबल उपलब्धता और इनके कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Honor Play 40 Plus full specifications
Honor Play 40 Plus full specifications

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here