Home Mobile Phones Oppo Reno 9 Pro full specifications : 16GB RAM, 64MP कैमरा सहित...

Oppo Reno 9 Pro full specifications : 16GB RAM, 64MP कैमरा सहित Oppo Reno 9 & Pro मोबाइल लॉन्च, फीचर जाने

1260
0
SHARE
Oppo Reno 9 Pro full specifications
Oppo Reno 9 Pro full specifications

Oppo Reno 9 Pro full specifications : 16GB RAM, 64MP कैमरा सहित Oppo Reno 9 & Pro मोबाइल लॉन्च, फीचर जाने

Oppo कंपनी के द्वारा Oppo Reno 9 सीरीज के मोबाइल को लॉन्च कर दिया गया है। यह मोबाइल Oppo Reno 8 सीरीज के अपडेटेड वर्जन के साथ नया डिजाइन में उपलब्ध है।

इस लाइन अप में Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus मोबाइल शामिल किया गया है, तो इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

वैसे तो यह तीनों फोन एक समान ही लगता है लेकिन सभी मोबाइलों में स्पेसिफिकेशन में कुछ अंतर किया गया है।

तो आइए जानते हैं इन सभी मोबाइल स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Oppo Reno 9 and Oppo Reno 9 Pro specification

यदि स्पेसिफिकेशन की बात किया जाए तो Oppo Reno 9 और Reno 9 Pro मोबाइल के साथ 6.7 इंच की सेंटर्ड पंच होल कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 2412 x 1080 पिक्सल के साथ कार्य करता है।

इस मोबाइल का डिस्प्ले 394 PPI,120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Oppo Reno 9 processor

Oppo Reno 9 मोबाइल Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ काम करता है और वहीं पर Oppo Reno 9 Pro मोबाइल के साथ MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट शामिल किया गया है।

स्टोरी क्षमता की बात किया जाए तो दोनों मोबाइल के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज क्षमता शामिल किया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह मोबाइल Android 13 पर आधारित ColorOS 13 के साथ कार्य करता है।

Oppo Reno 9 camera

Oppo Reno 9 मोबाइल के साथ 64MP का पहला कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है।

के अतिरिक्त Reno 9 Pro में 50MP का पहला कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल किया गया है।

दोनों मोबाइल के फ्रंट कैमरा की बात किया जाए तो 32MP का सेल्फी कैमरा शामिल किया गया है।

कनेक्टिविटी की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल के साथ Dual SIM, 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GNNS, NFC और USB Type C पोर्ट दिया गया है।

और इसके साथ ही इस मोबाइल के डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम और इंफ्रारेड सेंसर के साथ दिया गया है।

बैटरी क्षमता की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल के साथ 4,500mAh क्षमता का बैटरी दिया गया है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Oppo Reno 9 price

यदि कीमत की बात किया जाए तो Oppo Reno 8 के अपग्रेडेड वर्जन Oppo Reno 9 के 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत लगभग ₹28575 है।

वही इस मोबाइल के अन्य वर्जन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत लगभग ₹30883 के साथ उपलब्ध है।

वही इससे ऊपर की 12GB RAM और 512GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत ₹34309 रखा गया है।

Oppo Reno 9 Pro price

Oppo Reno 9 Pro मोबाइल की कीमत की ओर देखा जाए तो इसके 16GB RAM और 256GB स्टोरी क्षमता वाले मोबाइल की कीमत ₹40032 रखा गया है।

इसके अतिरिक्त 16GB RAM और 512GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल ₹45464 के साथ उपलब्ध है।

यदि कलर ऑप्शन की बात किया जाए तो यह मोबाइल Bright Moon Black, Tomorrow Gold और Slightly Drunken कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

उपलब्धता की ओर देखे तो यह सभी मोबाइल 2 दिसंबर से चीन में उपलब्ध होंगे वहीं पर अन्य मार्केट में इसके आने की वर्तमान में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं की गई है।

Oppo Reno 9 Pro full specifications
Oppo Reno 9 Pro full specifications

>>>>>>>>>>>>>>>>

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here



Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

atozsk
Atozsk

Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here