Home Mobile Phones Nokia C31 full specifications : 5050mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ...

Nokia C31 full specifications : 5050mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ Nokia C31 मोबाइल लॉन्च

783
0
SHARE
Nokia C31 full specifications
Nokia C31 full specifications

Nokia C31 full specifications : 5050mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ Nokia C31 मोबाइल लॉन्च

HMD Global कंपनी के द्वारा Nokia C31 मोबाइल को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने सितंबर के शुरुआत में Nokia C31, Nokia G60 5G और  Nokia X30 5G मोबाइल को ग्लोबल मार्केट में पेश की थी।

Nokia C31 मोबाइल के साथ 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज क्षमता दिया गया है।

इसके अतिरिक्त Nokia C31 मोबाइल से संबंधित फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।  यहां हम आपके साथ Nokia C31 मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Nokia C31 feature and specifications

Nokia C31 मोबाइल से संबंधित स्पेसिफिकेशन की बात किया जाए तो इस मोबाइल के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

इस मोबाइल के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz दिया गया है। इसकी डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन शामिल किया गया है।

Nokia C31 Mobile camera

यदि Nokia C31 मोबाइल कि कैमरा की ओर देखें तो इस मोबाइल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस शामिल है।

सेल्फी के लिए इस मोबाइल के साथ फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia C31 processor

Nokia C31 मोबाइल के प्रोसेसर की बात किया जाए तो यह मोबाइल UNISOC SC9863A1 प्रोसेसर के साथ PowerVR GE8322 के साथ कार्य करता है।

Nokia C31 storage and battery

Nokia C31 मोबाइल के स्टोरेज की ओर देखे तो इस मोबाइल में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज क्षमता के साथ और 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज क्षमता का ऑप्शन दिया गया है।

स्टोरेज क्षमता को Micro SD Card के माध्यम से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

Nokia के इस मोबाइल के साथ 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5050mAh की बैटरी दिया गया है।

Nokia C31 मोबाइल के अन्य फीचर की बात करें तो इस मोबाइल के साथ IP52 लेवल वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन, 4G ड्यूल SIM सपोर्ट, Bluetooth 4.2, Wi Fi 4, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो USB का इंटरफ़ेस शामिल किया गया है।

Nokia C31 मोबाइल के कलर देखें तो यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Advanced Gray, Nordic Blue और Mint Green कलर के साथ उपलब्ध है।

इस मोबाइल के रियर में 3D वॉटर रिप्पल डिजाइन दिया गया है जो कि फिंगरप्रिंट मार्क्स को हटाता है। इसके साथ ही माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल किया गया है।

Nokia C31 price and availability

यदि Nokia C31 मोबाइल के कीमत की बात करें तो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज क्षमता वाले मॉडल की कीमत 799 yuan अर्थात लगभग ₹9142 है।

वहीं इसके दूसरे मॉडल 4GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत 869 yuan यानी कि लगभग ₹9943 है।

उपलब्धता के लिए यह स्मार्टफोन 15 अक्टूबर के बाद से ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Nokia C31 full specifications
Nokia C31 full specifications

 


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here