Home Mobile Phones Moto E22s feature and specifications : 16MP कैमरा और 5000mAh बैटरी सहित...

Moto E22s feature and specifications : 16MP कैमरा और 5000mAh बैटरी सहित लॉन्च हुआ Moto E22s मोबाइल, कीमत जाने

501
0
SHARE
Moto E22s feature and specifications
Moto E22s feature and specifications

Moto E22s feature and specifications : 16MP कैमरा और 5000mAh बैटरी सहित लॉन्च हुआ Moto E22s मोबाइल, कीमत जाने

Motorola कंपनी के द्वारा भारतीय मार्केट में Moto E22s मोबाइल को किफायती स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है।

Motorola कंपनी के इस मोबाइल में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा इसमें शामिल किया गया है।

कंपनी के Moto E22s मोबाइल में MediaTek Helio G37 SoC शामिल किया गया है, और यह Android 12 सिस्टम के साथ काम करता है।

स्टोरेज के लिए इसमें 64GB दिया गया है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस मोबाइल के साथ 5,000mAh क्षमता का बैटरी दिया है और सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Moto E22s full specifications

यदि Moto E22s मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात किया जाए तो इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.5 इंच का IPS LCD दिया गया है, जिसका पिक ब्राइटनेस क्षमता 500nits दिया गया है और इसे पांडा ग्लास से प्रोडक्शन किया गया है।

इस मोबाइल के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन HD+ और Widewine L1 सर्टिफिकेशन सपोर्ट करता है। इसकी डिस्प्ले कहां रिफ्रेश रेट 90Hz दिया है जोकि कम बजट वाले मोबाइल में बहुत कम मिलती है।

Moto E22s मोबाइल में IP52 रेटिंग दिया गया है जो इसे पानी से सुरक्षा देती है। इस मोबाइल के फ्रंट में पंच होल डिस्पले का डिजाइन किया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस मोबाइल के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Moto E22s processor

यदि Moto E22s मोबाइल के प्रोसेसर की ओर देखा जाए तो यह मोबाइल एंट्री लेवल MediaTek Helio G37 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। जोकि Android 12 पर आधारित है।

स्टोरेज के लिए इस मोबाइल के साथ 4GB RAM और 64GB दिया गया है, जिसे Micro SD card की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto E22s camera and battery

Moto E22s मोबाइल के कैमरा कि यदि बात करें तो इस मोबाइल में ड्यूअल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।

सेल्फी के लिए इस मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto E22s मोबाइल की बैटरी क्षमता की ओर देखें तो इस मोबाइल के साथ 5,000mAh क्षमता का बैटरी है जोकि एक बार चार्ज करने पर लगभग 2 दिन तक चल सकता है।

Moto E22s price and availability

Moto E22s मोबाइल के कीमत की बात किया जाए तो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत ₹8999 है।

यदि Moto E22s मोबाइल के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह मोबाइल Eco Black और Arctic Blue कलर्स के साथ उपलब्ध होगा। ‌

जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि यह स्मार्टफोन 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा।

Moto E22s feature and specifications
Moto E22s feature and specifications

moto e22s price in india, motorola, moto e22s processor, moto e22s flipkart, moto e32s, moto g72, motorola india, moto g52


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here