Home Movie review Animal Teaser : 23 घंटे में 22 मिलियन, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’...

Animal Teaser : 23 घंटे में 22 मिलियन, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फ‍िल्‍म के टीजर ने धूम मचा दी

587
0
SHARE
Animal Teaser
Animal Teaser

Animal Teaser : 23 घंटे में 22 मिलियन, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फ‍िल्‍म के टीजर ने धूम मचा दी

Animal Teaser : रणबीर कपूर के 41वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया गया। सोशल मीडिया पर 2 मिनट 26 सेकंड का टीचर धूम मचा दिया। दर्शक टीचर को काफी पसंद किया इसी कारण 5 घंटे में 44 लाख व्यूज क्रॉस कर गया। एनिमल मूवी मूल रूप से रणबीर कपूर को समर्पित नजर आ रहा है।

यदि इस फिल्म में और दूसरे कलाकार की बात करें तो अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना आदि कलाकार उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को ग़दर 2 के साथ रिलीज करने की बात कही गई थी किंतु मेकर्स ने रिलीज डेट को टाल दिया। रणबीर कपूर के एनिमल मूवी 1 दिसंबर के लिए शेड्यूल है ऐसा बताया जा रहा है।

टीचर के अनुसार ऐसा दिखाया जा रहा है कि रणबीर कपूर और इस फिल्म की प्रेमिका रश्मि मंदाना टहलते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर अभिनेत्री किरदार के रूप में रणबीर से पूछते हैं- ‘बच्चों के बारे में सोचा?’ तनवीर की ओर से जवाब आता है वह पिता बनना चाहते हैं।

इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रूप में भूमिका निभाने वाले किरदार अनिल कपूर है। साथ में पिता की लगाए हुए थप्पड़ के बारे में भी याद आता है।

टीजर में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर किस प्रकार क्रिमिनल के रूप में बदल जाते हैं। हमेशा खून खराबा लड़ाई झगड़ा का सीन आपको देखने को मिलेगा। एक ऐसा जगह है जहां पर रणबीर कपूर खून से लथपथ है।

इस मूवी में एक ऐसा भी सीन आपको देखने को मिलेगा जहां पर वह अपने पिता से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं। बस एक शुरुआत है अभी कुछ और होना बाकी है।

टीचर देखने से ऐसा लगता है कि किस फिल्म का मार्क्स कहानी को सीक्रेट रखा है क्योंकि टीचर देखने से बहुत कुछ का पता नहीं चलता। एक्शन से भरपूर फिल्म होने के कारण टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है और यह अकेले यूट्यूब पर 23 घंटे में 22 मिलियन से भी अधिक व्यू बटोर लिए।

Animal Teaser : 23 घंटे में 22 मिलियन व्‍यूज, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फ‍िल्‍म के टीजर ने धूम मचा दी

प्रियदर्शक एनिमल टीचर्स के बारे में आपका क्या विचार है हमें कमेंट के माध्यम से देने का जरूर प्रयास करें।

Animal Movie story

 

Animal Movie cast

 

Film से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


 

इसे भी पढ़ें- Online पैसे कमाने के तरीके

 Facebook से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

  यूट्यूब से 25 से ₹30000 आसानी से कमाने वाला टॉपिक

रोजाना घर बैठे पैसे कमाएं , जाने तरीका (सीक्रेट -यह कोई नहीं बताता)

Whatsapp : कमाओ $15 Dollar Daily | Whatsapp से पैसे कमाने का धांसू तरीका

PhonePe  : रोजाना कुछ घंटे काम करके 300 रूपए, यह है तरीका

Earn 1000 Doller/Month:   Google से Copy Paste करके अपने YouTube Channel को Monitize करें

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | Daily $20 कमाओ | Instagram  Step by step

कमाओ $20 Dollar Daily | ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?

 डिजिटल मार्केटिंग आपके लाइफस्टाइल को बदल सकता, डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? | पैसे कमाने का मस्त रास्ता डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing क्यों जरूरी है

डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here