Home Movie review Feature Film Vidyapati Poster and Trailer: मधुबनी-10 नवंबर को रिलीज होगा फीचर...

Feature Film Vidyapati Poster and Trailer: मधुबनी-10 नवंबर को रिलीज होगा फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ का पोस्टर और ट्रेलर

1117
0
SHARE
Feature Film Vidyapati Poster and Trailer
Feature Film Vidyapati Poster and Trailer

Feature Film Vidyapati Poster and Trailer: मधुबनी-10 नवंबर को रिलीज होगा फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ का पोस्टर और ट्रेलर

एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज आपको हम बताने वाले हैं फीचर फिल्म विद्यापति के विषय में।
इस फिल्म को हिंदी और मैथिली दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा।

फिल्म निर्माता सुनील कुमार झा बताते हैं कि इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर 10 नवंबर को मधुबनी में जारी किया जाएगा। साथी बताया गया है कि इस फिल्म को देश के विभिन्न छात्रों में प्रमोट किया जाएगा।

सोशल मीडिया से मेरी जानकारी के अनुसार विद्यापति फिल्म जानकी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। विद्यापति फिल्म का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। फिल्म निर्माता का कहना है कि बहुत जल्द फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा।

सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि 10 नवंबर को मधुबनी जानकी मैथिली पुस्तक केंद्र स्थापना के सातवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पुस्तक केंद्र का मुख्य उद्देश्य मैथिली साहित्य और संस्कृति के उन्नयन बताया जा रहा है। इसलिए यह पुस्तक केंद्र कई नए प्रतिमान भी स्थापित किया।

निर्माता का कहना है कि 10 नवंबर तक पोस्ट और ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा इसके बाद रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। विद्यापति फीचर फिल्म को लेकर हिंदी और मैथिली के दशकों में काफी उत्साह है।

इस फिल्म को हिंदी और मैथिली दोनों भाषाओं में लाने का मुख्य उद्देश्य है यह है कि मिथिला साहित्य के बारे में भी सभी को जानकारी होना बेहद जरूरी है।

मैथिली भाषा के साथ-साथ हिंदी समझने वाले लोगों को भी कविवर विद्यापति के विषय में अधिक से अधिक जानकारी होना आवश्यक है। कहीं ना कहीं या फिर मैथिली साहित्य और मिथिला क्षेत्र को गरिमा प्रदान करने के लिए कारगर साबित हो सकता है।

फीचर फिल्म विद्यापति के निर्देशक श्याम भास्कर का कहना है कि इस फिल्म को हिंदी और मैथिली भाषा में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के माध्यम से कई बार विद्यापति के विषय में, कवि के जीवन तथा अनछुए पहलुओं को भी उजागर करने का प्रयास किया गया है।

अगर देखा जाए तो यह ऐतिहासिक दृष्टिकोण का महत्व प्रदान करने वाला है साथ ही दर्शकों को मनोरंजन की दृष्टि कौन से भी काफी प्रभावित करेगा।

फीचर फिल्म विद्यापति के गीत और संगीत की बात की जाए तो यह लोगों को काफी आकर्षित करने वाला है। क्योंकि फिल्म में कई बार विद्यापति के जीवन के रोचक प्रसंग को समावेश किया गया है साथ ही इसे मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी करता है।

किस फिल्म के अभिनेता अर्थात फिल्म में महाकवि का किरदार निभाने वाला तुषार का कहना है कि यह फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि या फिल्म दर्शकों को भरपूर प्रेम और स्नेह प्रदान करेगा।

Feature Film Vidyapati Poster and Trailer
Feature Film Vidyapati Poster and Trailer

Feature Film Vidyapati Poster and Trailer: मधुबनी-10 नवंबर को रिलीज होगा फीचर फिल्म ‘विद्यापति’ का पोस्टर और ट्रेलर

 

 

WhatsApp channel

 

Sunny Deol ka Gadar 2 Ka Gadar
Sunny Deol ka Gadar 2 Ka Gadar

OMG 2 2023 full movie Download filmyzilla | OMG 2 Movie Review

Jawan Full Movie Download FilmyZilla (2023) ; 480p, 720p, HD | Moviespur hd 1080p

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here