Gadar2 VS Pathan : सनी देओल के गदर 2 और शाहरुख की पठान बीच टक्कर
सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान की पठान के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर चल रहा है। शत्रुओं से मेरी जानकारी के अनुसार ग़दर 2 हिंदी की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाला फिल्म बन गई है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या जवान, ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पता है या फिर नहीं……
सनी देओल का गदर 2 ने छह हफ्तों से इतिहास रच दिया है। अभी के समय में सनी देओल का ग़दर 2 ऐसा फिल्म बन गया है जो फिल्मी दुनिया में इतिहास कायम किया है। इससे पहले या रिकॉर्ड शाहरुख खान की पठान फिल्म का नाम था।
पठान फिल्म आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इसी वर्ष जनवरी महीने में रिलीज हुआ। अल्लाह की शाहरुख खान का यह रिकॉर्ड सनी देओल का गदर 2 तोड़ दिया है।
यहां पर शाहरुख खान के पठान मूवी और सनी देओल का गदर 2 मूवी दोनों एक दूसरे को पीछा नहीं छोड़ने वाला है। आपको बता दे कि शाहरुख खान का पठान हिंदी वर्जन 50 दिनों में 521.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि गदर 2 तो सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज होने के बाद भी 6 हफ्ते में कुल कुल 522 करोड़ रुपये की बिजनेस की है।
सनी देओल की गदर 2 मूवी के कमाई के बारे में एक नजर देखते हैं। पहले हफ्ते की कमाई 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते की कमाई 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते की कमाई 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते की कमाई 27.55 करोड़, पांचवें हफ्ते की कमाई 7.28 करोड़ और छठे हफ्ते की कमाई 4.72 करोड़ रुपये है। यदि ग़दर 2 की कुल कमाई की बात करें तो 522 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
पठान के हिंदी वर्जन की कमाई के बारे में बात करें तो पहले हफ्ते में 351 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 91.5 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 45.65 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते में 13.95 करोड़ रुपये, पांचवें हफ्ते में 8.45 करोड़ रुपये, छठे हफ्ते में 8.85 करोड़ रुपये और सातवें हफ्ते में 2.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था।
Gadar2 VS Pathan : सनी देओल के गदर 2 और शाहरुख की पठान बीच टक्कर