Home Mobile Phones Nokia C12 full specifications : 6.3 इंच HD डिस्प्ले और 3000mAh बैटरी...

Nokia C12 full specifications : 6.3 इंच HD डिस्प्ले और 3000mAh बैटरी के साथ Nokia C12 मोबाइल लॉन्च, जाने डिटेल

947
0
SHARE
Nokia C12 full specifications
Nokia C12 full specifications

Nokia C12 full specifications : 6.3 इंच HD डिस्प्ले और 3000mAh बैटरी के साथ Nokia C12 मोबाइल लॉन्च, जाने डिटेल

Nokia C12 मोबाइल को 6.3 इंच HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। नोकिया का यह फोन Octa Core Unisoc 9863A1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Nokia कंपनी के द्वारा कम बजट सेगमेंट में Nokia C12 मोबाइल को लॉन्च किया गया है। Nokia के C सीरीज का यह नया मोबाइल Nokia C10 का सक्सेसर के रूप में लाया गया है जोकि 2021 में लाया गया था।

Nokia का यह नया मोबाइल 6.3 इंच HD+ डिस्प्ले जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ लाया गया है। इस मोबाइल के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह मोबाइल खास रूप से 3D पैटर्न से डिजाइन किया गया है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह फोन धूल, नमी तथा हल्की छींटे आसानी से सह सकती है। आइए इस मोबाइल के संपूर्ण स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Nokia C12 feature and specification

जैसा कि बताया गया है की Nokia C12 मोबाइल 6.3 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है।

Nokia C12 मोबाइल के प्रोसेसर की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल के साथ Octa Core Unisoc 9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ साथ यह मोबाइल Android 12 Go Edition पर काम करता है।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस मोबाइल के लिए 2 साल तक तिमाही अवधि के सिक्योरिटी अपडेट्स दिया जाएगा।

Nokia C12 Camera, battery and connectivity

कैमरा की ओर देखा जाए तो Nokia C12 मोबाइल के साथ रियर में 8 मेगापिक्सल का फिक्स फोकस वाला कैमरा दिया गया है जिसके साथ LED Flash भी है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia कंपनी के मोबाइल में नाइट मोड, प्रोटेक्ट मोड, HDR और टाइम फ्लैश जैसे फीचर भी पहले से दिया जाता है।

Nokia C12 मोबाइल के बैटरी क्षमता की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल के साथ 3000mAh क्षमता का रिमूवेबल बैटरी दिया गया है। इसके साथ 5W वायर्ड चार्जिंग शामिल किया गया है।

कनेक्टिविटी की बात किया जाए तो Nokia C12 मोबाइल के साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.2, Micro USB Port और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

धूल और पानी से बचाने के लिए इस मोबाइल के साथ IP52 रेटिंग शामिल है। इस मोबाइल के डायमेंशन की बात किया जाए तो लंबाई, चौड़ाई और मोटाई क्रमशः 160.6×74.3×8.75mm और इसका वजन 177.4g दिया गया है।

Nokia C12 Price and availability

Nokia C12 मोबाइल को यूरोप में EUR 119 यानी लगभग ₹10500 में लाया गया है। साथ ही यह मोबाइल 2GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है।

कलर के लिए यह मोबाइल चारकोल, डार्क स्यान, और लाइट मिंट कलर्स के साथ लाया गया है।

उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कहा है कि यह फोन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के मार्केट में भी उपलब्ध हो जाएगा।

भारत में इस मोबाइल के आने की कोई भी अधिकारी की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।

Nokia C12 full specifications
Nokia C12 full specifications

>>>>>>>>>>>>>>

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here



Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

atozsk
Atozsk

Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button


Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here