Home Mobile Phones iQOO Neo 7 mobile review : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी क्षमता...

iQOO Neo 7 mobile review : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ iQOO Neo 7 मोबाइल हुआ लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने ।

713
0
SHARE
iQOO Neo 7 mobile review
iQOO Neo 7 mobile review

iQOO Neo 7 mobile review : 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ iQOO Neo 7 मोबाइल हुआ लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने ।

iQoo Neo 7 मोबाइल कंपनी की ओर से लांच कर दिया गया है। नया iQoo Neo Series के इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर, पंच होल डिस्पले के साथ अन्य फीचर्स दिया गया है।

iQoo Neo 7 मोबाइल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप शामिल है। इस मोबाइल को gaming focused के रूप में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज दिया गया है।

इस फोन से संबंधित फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

iQoo Neo 7 full specifications

iQoo Neo 7 मोबाइल ड्यूअल नैनो सिम के साथ Android 13 वर्जन पर आधारित है।

यदि iQoo Neo 7 मोबाइल के डिस्प्ले के बारे में बात किया जाए तो इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.78-इंच Full HD+ Samsung E5 AMOLED के साथ रिफ्रेश रेट 120Hz तक दिया गया है।

स्मूथ गेमिंग के लिए यह iQoo Neo 7 मोबाइल HDR सपोर्ट करने के साथ ही 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस क्षमता दिया गया है।

यदि iQoo Neo 7 मोबाइल के प्रोसेसर की बात किया जाए तो इस मोबाइल के साथ Octa Core 4nm MediaTek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर दिया गया है।

और इस मोबाइल के साथ 12GB तक LPDDR5 RAM के साथ Mali-G710 GPU शामिल किया गया है।

iQoo Neo 7 camera

iQoo Neo 7 मोबाइल के कैमरा की और यदि देखा जाए तो इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है।

जिसमें 50MP का Sony IMX766V का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का माइक्रो शूटर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

इस फोन के साथ 512GB तक UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज को भी शामिल किया गया है।

iQoo Neo 7 battery capacity

यदि इस मोबाइल के बैटरी की ओर देखें तो iQoo Neo 7 मोबाइल के साथ 120W फ्लश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला 5,000mAh क्षमता का बैटरी दिया गया है।

iQoo Neo 7 मोबाइल के Geometric Black वेरिएंट मोबाइल का वजन 202 ग्राम और अन्य 2 मॉडल का वजन 197 ग्राम है।

iQoo Neo 7 price and availability

iQoo Neo 7 मोबाइल के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत CNY 2,699 यानी कि लगभग ₹30800 है।

इस कंपनी के अन्य वैरीअंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत CNY 2,799 यानी लगभग ₹32000 है।

iQoo Neo 7 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत लगभग ₹34000 है।

इसी मोबाइल का एक और अन्य वैरीअंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत लगभग ₹37700 है। क्ष

यह मोबाइल Geometric Black, Impression Blue और Pop Orange कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

iQOO Neo 7 mobile review
iQOO Neo 7 mobile review

iqoo neo 7 pro, iqoo neo 7 price, iqoo neo 7 flipkart, iqoo neo 6, iqoo neo 7 5g, iqoo neo 7 price in india, iqoo neo 7 se, iqoo neo 7 legend


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here