Home blog Blog Post ke Gun | अच्छे पोस्ट लिखकर कमाओ $25 Dollar Daily...

Blog Post ke Gun | अच्छे पोस्ट लिखकर कमाओ $25 Dollar Daily | एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट के गुण क्या हैं?

1187
7
SHARE
Earn money from blogger website

Blog Post ke Gun | अच्छे पोस्ट लिखकर कमाओ $25 Dollar Daily | एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट के गुण क्या हैं?

Blog Post ke Gun | एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट के गुण क्या हैं?

यदि आप गूगल में सर्च कर रहे हैं ” acche blog ke gun, blog likhane ka Tarika, एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट के गुण क्या है” तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोस्तों, हम लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं किंतु जब पोस्ट लिखने की बात आती है तो वहां पर हमारे साथ अनेक प्रकार के समस्याएं आने लगते हैं।

आज के पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि एक अच्छे ब्लॉग का क्या गुण है?
आपसे आग्रह है कि इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़ें। इससे आप को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है। यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी होगा।

दोस्तों आज के समय में लोग वीडियो देखना काफी अधिक पसंद करते हैं किंतु इस स्थिति में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो लोग पढ़ना पसंद करते हैं। वीडियो के माध्यम से लोग किसी बात को बिलकुल आसानी से ग्रहण करते हैं।

पर हमेशा वीडियो से ही काम नहीं बनता बहुत सी ऐसी जगह है जिसके लिए हमें पढ़ना पड़ता है और फिर जाकर के उसका निरीक्षण करते हैं और अपने स्टेप को आगे बढ़ाते हैं।

यदि आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक अच्छा ब्लॉग पढ़ने वाला बनना पड़ेगा। यह बात थोड़ा अटपटा लगता होगा किंतु वास्तविकता यही है। आपको अपने आप से पूछना होगा कि आप किस प्रकार का पोस्ट पढ़ना अधिक पसंद करते हैं।

यदि इस प्रश्न का उत्तर आप ढूंढ लेते हैं तो आपको पता लग जाएगा कि अभी के समय में लोग किस प्रकार का ब्लॉग पोस्ट पढना पसंद करते हैं। क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं कि आपको एक अच्छा पाठक बनना पड़ेगा।

आप किसी भी दूसरे ब्लॉग पोस्ट को सरसरी नजर से ना पढ़ें बल्कि इस प्रकार पढ़ें कि आप उस ब्लॉग में छिपे हुए रहस्य को पकड़ सके। आखिर लेखक अपने ब्लॉग पोस्ट को किस प्रकार लिखे हैं। ‌ आपको उसमें से लिखने के तरीके को फॉलो करना है।

Top keywords List Free Download
Earn money online Top keywords List Free Download

 

प्यारे दोस्तों, ब्लॉग पोस्ट लिखते समय किन किन बातों पर विशेष ध्यान देना है

>> ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करें।

>> आप अपने ब्लॉग में छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करें।

>> रेगुलर प्रयोग होने वाले शब्दों का ही प्रयोग करें ताकि पाठक सही से समझ सके।

>> अपने ब्लॉग में हेडिंग तथा सबहेडिंग का प्रयोग जरूर करें।

>> हमेशा अपने ब्लॉग की पैराग्राफ को छोटा रखने का प्रयास करें पैराग्राफ में दो से तीन वाक्यों का ही प्रयोग करें।

>> अपने ब्लॉग नहीं उचित जगह पर इमेज तथा वीडियो का भी प्रयोग करें।

>> ब्लॉग पोस्ट के अंत में अपना व्यू जरूर लिखें। अपने रीडर से पोस्ट के विषय में जानकारी जरुर लें।

निष्कर्ष:–

Blog Post ke Gun | एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट के गुण क्या हैं? दोस्तों यह छोटा सा पोस्ट आपको कैसा लगा, इस पोस्ट के विषय में आपका क्या विचार है हमारे साथ जरूर साझा करें। अपना विचार कमेंट बॉक्स में टाइप कर दीजिए।

जय हिंद, जय भारत

 

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Have a Nice Day

 

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here