Home Mobile Phones Samsung Galaxy A04e full specifications : 13MP डुअल कैमरा, 4GB RAM और...

Samsung Galaxy A04e full specifications : 13MP डुअल कैमरा, 4GB RAM और 5,000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A04e मोबाइल लॉन्च

775
0
SHARE
Samsung Galaxy A04e full specifications
Samsung Galaxy A04e full specifications

Samsung Galaxy A04e full specifications : 13MP डुअल कैमरा, 4GB RAM और 5,000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A04e मोबाइल लॉन्च

Samsung कंपनी के द्वारा Galaxy A04e मोबाइल को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया गया है यह कंपनी का लेटेस्ट वर्जन मोबाइल है।

Samsung के इस मोबाइल के साथ 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ वॉटरड्रॉप नॉच भी शामिल है।

इस मोबाइल के साथ 4GB रैम और ऑक्टा कोर चिपसेट दिया है।

सैमसंग की इस मोबाइल में ड्यूअल रीयर कैमरा है और 5000mAh बैटरी दिया गया है।

Samsung Galaxy A04e feature and specifications

यदि Samsung Galaxy A04e मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात किया जाए तो इस मोबाइल के साथ One UI Core 4.1 की स्किन और Android 12 सिस्टम के साथ कार्य करता है।

Samsung के इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ PLS LCD दिया गया है । इसके साथ में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी दिया गया है।

यह मोबाइल 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर SoC सिस्टम पर कार्य करता है।

Samsung Galaxy A04e camera

Samsung Galaxy A04e मोबाइल के कैमरा की ओर देखा जाए तो इस मोबाइल का मेन कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 13MP का दिया है और दूसरा कैमरा f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल के साथ f/2.2 लेंस वाला 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस मोबाइल की लिस्टिंग से पता चला है कि यह मोबाइल तीन स्टोरेज विकल्प 32GB, 64GB, और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है।

इनके स्टोरेज क्षमता को Micro SD card की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Samsung Galaxy A04e connectivity

यदि Samsung Galaxy A04e मोबाइल की कनेक्टिविटी की ओर देखें तो इस मोबाइल में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और Bluetooth v5 सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy A04e मोबाइल के साथ एक्सिलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।

बैटरी के लिए इस मोबाइल के साथ 5000mAh क्षमता का बैटरी है और इस फोन का डायमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1mm के साथ ही इसका वजन 188 ग्राम है।

Samsung Galaxy A04e full specifications
Samsung Galaxy A04e full specifications

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here