Home Interesting facts Diwali 2022: दिवाली पर क्या करें और क्या ना करें? मां लक्ष्मी...

Diwali 2022: दिवाली पर क्या करें और क्या ना करें? मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये काम जरूर करें | Diwali Quotes | Diwali wishes in Hindi

934
0
SHARE
Diwali Laxmi Ganesh
Diwali Laxmi Ganesh

Diwali 2022: दिवाली पर क्या करें और क्या ना करें? मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये काम जरूर करें | Diwali Quotes | Diwali wishes in Hindi

Diwali 2022: दिवाली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है दिवाली। दिवाली के दिन देवी सरस्वती, लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों में ऑफिस तथा दुकानों में भी देवी मां की अर्चना करते है। इस बार दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार को मनाई जा रही है। इस दिन लोग एक-दूसरे को धन, सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं  देते हैं।

दोस्तों, आइए जानते हैं दिवाली के दिन हमें क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए?

ऐसा मान्यता है कि दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी सरस्वती और गणेश की पूजा करने से लोगों की सर्व मनोकामना पूर्ण होती है मां पूरे साल समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती है।

Diwali the festival of lights rangoli

Diwali 2022: दिवाली पर हमें क्या करना चाहिए

1. दिवाली पर पूरे घर के साथ साथ दरवाजे का मुख्य द्वार का साफ-सफाई जरूर करें। इस दिन पानी में हल्दी मिलाकर घरों में छिड़काव करने से सुख समृद्धि बढ़ती है। आप हल्दी के गुणों को भली-भांति जानते हैं अगर वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो हल्दी के अनेक गुण है जो मनुष्य के लिए काफी लाभदायक होता है।

2. दिवाली के दिन घर के बाहर रंगोली जरूर बनाना चाहिए यदि रंगोली बनाना नहीं आता है तो रंगोली का तस्वीर लगा सकते हैं।

3. दिवाली के दिन आप अपने घर के मुख्य द्वार पर जूते चप्पल ना रखें हो सके तो इसे कहीं पर छुपा कर रख दे।

4. दिवाली के दिन आपको रसोईघर में जूठे बर्तन कतई नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि इस दिन रसोई घर में भी पूजा की जाती है। आप से विशेष आग्रह है कि रसोईघर को शुद्ध और पवित्र रखने का प्रयास हमेशा करें। दिवाली के अन्य दिनों भी आपके रसोईघर में जूठे बर्तन नहीं रखें इसी में आपकी भलाई है।

5. दिवाली के दिन घरों में मांसाहारी भोजन नहीं बनाना चाहिए। यदि इस दिन आप मांसाहारी भोजन बनाते हैं तो मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती है और इसका गलत परिणाम भी आप को भोगना पड़ सकता है।

6.दिवाली के दिन सभी घरों में दीप जलना आवश्यक है तथा मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना होने के बाद महिलाओं को काजल जरूर लगाना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी खुश होती है और सुख समृद्धि का वरदान देती है।

7. दिवाली पर स्थापित मूर्तियों को पूर्व करके रखना चाहिए।

8. पूजा करते समय आप अपने रोजगार से संबंधित वस्तुओं को पूजा में जरूर शामिल करें अर्थात यदि आप एक छात्र हैं तो पूजा में अपने पुस्तकों को, कलमों को वहां पर जरूर रखें यदि आप रोजगार करते हैं तो अपने रोजगार के वस्तु को उस पूजा में जरूर शामिल करें।

9. दिवाली के दिन चमरा से बने वस्तु, पटाखे आदि किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए, यह अशुभ माना जाता है।

Rangoli Diwali the festival of lights
Diwali 2022: दिवाली पर क्या न करें

1. दिवाली के दिन पैसे उधार देने से बचना चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे घरों में दरिद्रता आती है।

2. दिवाली के दिन काली उड़द, काली मशूर, काले रंगों की चीजों का सेवन बिल्कुल ना करें।

3. दिवाली पर भोजन बनाने में लहसुन प्याज का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। दिवाली के दिन सात्विक बिल्कुल शाकाहारी भोजन बनाकर भगवान को भोग लगाकर ग्रहण करने से बहुत अधिक लाभ होता है।

4. दिवाली के दिन झाड़ू पर लात नहीं लगाना चाहिए और ना ही झाड़ू को खड़ा करके रखना चाहिए।

5. खास तौर पर दिवाली के दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए। वैसे हमारे लिए अच्छा नहीं होता है महाभारत का युद्ध में जुआ का एक आम भूमिका है। आप कोशिश करें कि इस प्रकार के गलत आदतों से बचकर रहें और अपने जीवन में जुआ से बचें। युवा घर को बर्बाद कर देता है।

Rangoli Diwali the festival of lights

Happy Diwali wishes in Hindi

दीपावली के इस मंगल अवसर पर, खुशियां आपके कदम चूमे ।
आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो, इसी कामना के साथ ।

सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां

Happy Diwali wishes

दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है।
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है।

Deepawali wishes

हर दम खुशियाँ रहे साथ, कभी दामन ना हो खाली।
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से।

Diwali the festival of lights

Diwali 2022: दिवाली पर क्या करें और क्या ना करें? मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए या काम जरूर करें | Diwali Quotes | Diwali wishes in Hindi

Diwali Laxmi Ganesh
Diwali Laxmi Ganesh

दिवाली के बारे में यह छोटी सी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं

Impotant Days Click Here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here