Home Mobile Phones Oppo A17 full Specification : 50MP का कैमरा और 4GB रैम सहित...

Oppo A17 full Specification : 50MP का कैमरा और 4GB रैम सहित Oppo A17 मोबाइल लॉन्च, डिटेल्स जाने

1201
0
SHARE
Oppo A17 full Specification
Oppo A17 full Specification

Oppo A17 full Specification : 50MP का कैमरा और 4GB रैम सहित Oppo A17 मोबाइल लॉन्च, डिटेल्स जाने

Oppo A17 मोबाइल एक डुअल नैनो सिम का स्मार्टफोन है जोकि Android 12 सिस्टम पर आधारित ColorOS 12.1.1 पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन के साथ 6.56 inch HD+ और 720×1,612 पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है।

यदि इस मोबाइल की खासियत की ओर देखें तो Oppo A17 मोबाइल का कैमरा AI-पावर्ड डुअल रियर का सेटअप दिया हुआ है। यह मोबाइल MediaTek Helio P35 (MT6765) SoC सिस्टम के साथ कार्य करता है जो 4GB रैम के साथ चलता है।

इस स्मार्टफोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी दिया गया है जो स्टोरेज क्षमता को वर्चुअल रैम में परिवर्तित करता है। Oppo कंपनी के इस मोबाइल को एक अलग तरह के लेदर फिल डिजाइन और वाटर रजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ लांच किया गया है।

Oppo A17 price and availability

Oppo A17 मोबाइल एकमात्र स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता के साथ लांच किया गया है जिसका कीमत MYR 599 यानी लगभग ₹10600 है। यह मोबाइल Lake Blue और Midnight Black कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

Oppo A17 full specifications

Oppo A17 मोबाइल एक डुअल नैनो सिम वाला मोबाइल है जो Android 12 सिस्टम पर आधारित ColorOS 12.1.1 पर कार्य करता है। इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.56 inch HD+ दिया गया है और रिजॉल्यूशन 720×1,612 Pixel दिया गया है।

यदि इस मोबाइल के प्रोसेसिंग सिस्टम की ओर देखें तो यह मोबाइल MediaTek Helio P35 SoC सिस्टम के साथ कार्य करता है जिसके साथ 4GB RAM जोड़ा गया है।

Oppo A17 मोबाइल में फोटो और वीडियो के लिए डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। यदि फ्रंट कैमरा की और देखे तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo A17 storage capacity

Oppo A17 मॉडल के मोबाइल में 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता के साथ 4GB रैम दिया गया है। इसी के साथ यदि कनेक्टिविटी की ओर देखें तो 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और एक Micro – USB पोर्ट का सिस्टम इसके साथ दिया गया है।

Oppo A17 battery capacity

Oppo के इस मोबाइल के साथ 5,000mAh क्षमता का बैटरी दिया गया है और इस मोबाइल का लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 164.2×75.6×8.3mm है जिसका वजन 189 ग्राम दिया गया है।

oppo a17 price, oppo a17 pro, oppo a17 2022, oppo a17 flipkart, oppo a17 combo, oppo a17 orange, oppo a17 4 64, oppo a17s

Oppo A17 full Specification
Oppo A17 full Specification

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here