Home Online earning through social media Digital Products selling Business: डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

Digital Products selling Business: डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

221
0
SHARE

Digital Products selling Business: डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

दोस्तों आज हम डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में जनेंगे। इसकी सहायतासे लोग कैसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

आज हम जाने वाले हैं Digital Products Kya Hai?, Profitable Digital Products कौनसे है? डिजिटल प्रोडक्ट को कैसे भेजते हैं How To Sell DP Online तमाम जानकारियां इस लेख में पढ़ने वाले हैं।

Digital Products Kya Hai? – Full Form of DP in Hindi

डिजिटल प्रोडक्ट का संक्षिप्त रूप DP होता है Digital Products है ।  मुख्यरूप से प्रोडक्ट दो प्रकार के होते हैं। फिजिकल प्रोडक्ट और डिजिटल प्रोडक्ट

Digital Products के‌ बारे में

प्रोडक्ट जो डिजिटली बने होते है। जैसे सॉफ्टवेयर, प्लगइन, एप्लीकेशन,  Ai video collection, digital marketing tools, इस प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

आप फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम हमेशा विज्ञापन देखते रहते हैं। जहां पर कभी-कभी प्लगइन, सॉफ्टवेयर, पुस्तक , तथा डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित ए-बुक आदि बेचे जाते हैं।

सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा जगह है जहां पर आप डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

अभी के समय में फेसबुक तथा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके लोग डिजिटल प्रोडक्ट को आसानी से sell कर सकते हैं।

Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके

डिजिटल प्रोडक्ट बेचने से पहले आपके पास डिजिटल प्रोडक्ट का बंडल होना चाहिए। जिसे आप बेचने वाले हैं। आप जिस क्षेत्र में काम करते हैं उससेसंबंधित डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हैं।और फिर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।

उदाहरण के लिए eBooks, Educational Courses, Photographs, Software’s,  Mobile Applications और Videos ये सभी डिजिटल प्रोडक्ट जिसे बेचकर आप  लाखों रुपए कमा रहे हैं।


Read More


Popular Digital Products to Sell Online

 

पॉपुलर डिजिटल प्रोडक्ट्स जो काफी सेलिंग होता है इस विषय में हम आपको बताते है।

1. Courses
2. Ebooks
3. Videos
4. Resume, Script, Email, Promotion, Resign Written Templets
5. Online Magazine
6. Fonts
7. Software’s
8. Illustrations
9. Infographics
10. Logos
11. Icons
12. Graphic Templates
13. Membership Sites
14. Online Tools/Extensions
15. Digital Art
16. Original Music
17. Podcasts
18. Editing Presets
19. Language Lessons
20. Career Consultations
21. Social Media Marketing
22 Photos

अभी हम लोग डिजिटल युग में जी रहे हैं। ऐसे में लोग डिजिटल किताबें पढ़ना अधिक पसंद करते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट और डिजिटल फिजिकल प्रोडक्ट में डिफरेंस है। सही तौर पर देखा जाए तो डिजिटल प्रोडक्ट को हम छू नहीं सकते हैं जबकि फिजिकल प्रोडक्ट को हम आसानी से छू सकते हैं।

आप डिजिटल प्रोडक्ट को Kindle और Kobo जैसे Platforms  के माध्यम से आसानी से सेल कर सकते हैं।

यदि आप एक शिक्षक हैं और ऑनलाइन पढ़ते हैं तो उसे स्थिति में अपना डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हैं। जैसे कि कोर्स की बुक पीडीएफ इत्यादि।

लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन कोर्स काफी प्रचलन में आया है। लोग ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन पढ़ाना अधिक पसंद करते हैं। सबसे अच्छी बात यह होती है कि यहां पर आप वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करते हैं और नहीं समझना पर वीडियो को बार-बार भी देख सकते हैं।
कोर्स को आसान बनाने के लिए आपको पीडीएफ भी दिए जाते हैं इससे आप आसानी से नोट्स बना सकते हैं।

 

Top 5 Best Platforms to Sell Online Courses

यहां हम आपके साथ पांच ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां पर आप डिजिटल प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकेंगे।

5 Most Profitable Digital Products

 

1). Udemy
2). Skillshare
3). Podia
4). Teachable
5). Thinkific

How to Sell Digital Products

 

Google Ads और Facebook Ads की सहायता से आप अपने Target Audience को डिजिटल प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

Social Media Marketing कर प्रोडक्ट को बेचना

आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं किंतु वहां पर आपका फॉलोअर्स होना चाहिए। उदाहरण के लिए
Instagram, WhatsApp और Facebook ग्रुप्स में शेयर कर सकते है।

Sell Digital Products on Own Website

यदि आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तो इस बिजनेस को आसानी से शुरू किया जा सकता है। हम आपके लिए बहुत ही सस्ते कीमत पर डिजिटल प्रोडक्ट लाए हैं जिसे आप खरीद कर रिसीव करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको वेबसाइट पर Product Details के साथ Buying Links और  Payment Gateway लगाना होता है ताकि कस्टमर आपका सामान आसानी से खरीद सके।

Create a Online Store

दोस्तों यदि आपके पास अपना वेबसाइट नहीं है तो आप इसे Commerce Platforms पर Online Store बनाकर या अपना Seller Account बनाकर भी बेच सकते हैं।

eBooks Sell करने के लिए अभी के समय में Best eBook Platform Amazon Kindle है जहां पर आप अपनी eBooks को आसानी से sell कर सकते हैं।

Digital Products selling Business in Hindi

दोस्तों यदि आपके पास डिजिटल प्रोडक्ट नहीं है तो कम कीमत पर 2000 से अधिक प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और उसे आप सोशल मीडिया पर बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

 

 

यदि आपके पास फेसबुक फ्रेंड्स इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स है तो या छोटा सा काम करके आप घर बैठे पैसिव इनकम कर सकते हैं।

निष्कर्ष : Digital Products selling Business

उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके के बारे में जानकारी मिली होगी।

इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ Social media handles पर शेयर करें, ताकि उन्हें आधुनिक युग के ऑनलाइन बिज़नस के बारें में जानकारी प्राप्त हो।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here