Home Mobile-recharge Airtel new offer : Airtel के इस प्लान के साथ पाएं 3GB...

Airtel new offer : Airtel के इस प्लान के साथ पाएं 3GB डाटा रोज 56 दिन तक साथ में अनलिमिटेड कॉल और अनेक सुविधा

1037
0
SHARE
Airtel best recharge plan
Airtel best recharge plan

Airtel new offer : Airtel के इस प्लान के साथ पाएं 3GB डाटा रोज 56 दिन तक साथ में अनलिमिटेड कॉल और अनेक सुविधा

रिलायंस जिओ कंपनी के बाद भारती एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में उभरी है। वर्तमान में अभी कंपनी की ओर से 5G सर्विसेज चालू कर दिया गया है। Airtel स्मार्ट रिचार्ज प्लान (Airtel Smart Recharge) ₹99 से शुरुआत होती है।

वहीं कंपनी के अनलिमिटेड वाला प्लान ₹155 से शुरू होता है। रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट की आवश्यकता बहुत पड़ गई है। ऐसे में आप सभी के पास एक ऐसा प्लान रहना आवश्यक होता है जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ बेटा भी अधिक मिले।

हम आपके साथ एयरटेल कंपनी के कुछ ऐसे ही लोन के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं।

Airtel Rs699 वाला प्लान (Airtel Rs 699 Plan)

एयरटेल कंपनी की ओर से ₹699 वाला जबरदस्त प्लान पेश किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन 3GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाता है।

सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लान की वैधता भी 56 दिनों की है। यानी लगभग 2 महीने तक प्रत्येक दिन 3GB हाई स्पीड डाटा मिलता है।

डेली डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम करके 64kbps कर दी जाती है। साथ ही इस प्लान में 56 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है और इसके साथ में 100 SMS प्रत्येक दिन फ्री मिलता है।

एयरटेल के प्लान के साथ में कुछ जबरदस्त बेनिफिट भी ग्राहकों को दिया जाता है जिसमें आपको 56 दिनों तक Amazon Prime Membership दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त यदि आपको Xstream Mobile Pack का सब्सक्रिप्शन मिलता है तो उसके अंतर्गत नीचे दिए गए Xstream चैनलों पर कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।

उदाहरण के लिए यह चैनल है –
▪️SonyLiv,
▪️LionsgatePlay,
▪️ErosNow,
▪️HoiChoi,
▪️ManoramaMAX ।

Airtel Xstream App के के द्वारा आप किसी भी एक चैनल पर बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए हुए कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।

Airtel best recharge plan
Airtel best recharge plan

Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here