Home Mobile Phones Vivo Y73t feature and specifications : 50MP डुअल कैमरा और 6000mAh बैटरी...

Vivo Y73t feature and specifications : 50MP डुअल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo Y73t मोबाइल हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास

2184
0
SHARE
Vivo Y73t feature and specifications
Vivo Y73t feature and specifications

Vivo Y73t feature and specifications : 50MP डुअल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Vivo Y73t मोबाइल हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास

Vivo कंपनी के द्वारा हाल ही में Vivo Y73t मोबाइल लांच किया गया है। इस फोन का मुख्य आकर्षण इसकी 6000mAh की बैटरी क्षमता है, जिसके साथ 44W का फ्लैश चार्जिंग फीचर भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही यह मोबाइल MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ लांच किया गया है।

Vivo Y73t मोबाइल के साथ में 50MP मेगापिक्सल का रीयर कैमरा ऑटो फोकस के साथ दिया हुआ है। इस फोन से संबंधित कीमत और सभी जानकारी हम आपके साथ नीचे शेयर कर रहे हैं।

Vivo Y73t feature and specifications

Vivo Y73t मोबाइल के फीचर कि यदि बात करें तो यह मोबाइल Android 11 सिस्टम पर आधारित OriginOS पर कार्य करता है। Vivo के इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.58 inch LCD स्क्रीन Full HD+ के साथ है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,408 pixel दिया गया है। इसी के साथ इस मोबाइल का टच सैंपलिंग रेट 180Hz और रिफ्रेश रेट 60Hz दिया हुआ है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

Vivo के इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 700 SoC सिस्टम के साथ में Mali G57 GPU भी दिया गया है। Vivo Y73t मोबाइल के साथ में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.1 तक स्टोरेज क्षमता दिया गया है।

Vivo Y73t camera setup

Vivo Y73t मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया है। इसी के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है।

इसी के साथ यदि Vivo Y73t मोबाइल की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके साथ में Dual Wi-Fi, Bluetooth 5.1, USB Type C और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

Vivo Y73t मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर शामिल किया गया है।

Vivo Y73t battery capacity

Vivo Y73t मोबाइल के बैटरी क्षमता की ओर देखें तो इस मोबाइल के साथ 6,000mAh का बैटरी 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

Vivo Y73t मोबाइल की लंबाई, चौराई और मोटाई 163.87×75.33×9.17mm दिया है और इस मोबाइल का वजन 201.5 ग्राम है।

Vivo Y73t price and availability

Vivo Y73t मोबाइल वर्तमान में चीन में लॉन्च हुआ है और यह मोबाइल अभी प्रीऑर्डर पर उपलब्ध है।

यह मोबाइल 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत 1,399 युआन यानी लगभग ₹16000, 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज क्षमता के मोबाइल की कीमत 1,599 युआन यानी कि लगभग ₹18500 रखा गया है।

इसके अतिरिक्त 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज क्षमता वाले मोबाइल की कीमत 1,799 युआन यानी कि लगभग ₹1000 के साथ लांच किया गया है।

यदि Vivo Y73t के कलर की बात करें तो यह मोबाइल ऑटम, फॉग ब्लू और मिरर ब्लैक कलर के साथ लांच किया गया है। इस मोबाइल की सेलिंग 10 अक्टूबर के बाद शुरू की जाएगी।

 

Vivo Y73t feature and specifications
Vivo Y73t feature and specifications

Vivo V23 5G, Vivo V20, Vivo V21, Vivo V20 Pro, Vivo phones USA, vivo y73t price, vivo y73t 5g, y73 vivo, vivo y73 price, vivo y73t price in india, vivo y73t image, vivo y73 price 5g, vivo y73 price in india


Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


Mobile Recharge से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Mobile Recharge


 

Telegram button


ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

Online Earning button


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Computer button


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Insurance button

Have a Nice Day 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here